Follow us to get latest updates

OPTIC FORAMINA X RAY




                 Optic canal, bony orbit के Posteriorly optic foramen में खुलता है | यह canal forward direction में median sagittal plane से 35° lateral तथा  orbito-meatal line से 35° downward खुलती है | अतः यह foramina अच्छे से दिखाई दे इसके लिए जरुरी है की सेंट्रल एक्सरे बीम इसके बीच से गुजरे | Comparision के लिए दोनों foramina का अलग अलग रेडियोग्राफ लिया जाता है |

Position of Patient and image receptor

optic foramina xray positioning
  • पेशेंट को erect bucky की तरफ मुँह करके खड़ा करते है या स्टूल पर बैठाते है | 
  • इस परिस्थिति में पेशेंट के हेड को इस तरह रोटेट करते है की पेशेंट के जिस तरफ का एक्सरे लेना है उस तरफ के nose, chin तथा cheek कैसेट के संपर्क में हो | 
  • जिस तरफ का एक्सरे लेना है उस तरफ के  orbit को कैसेट के सेंटर के सामने रखते है | 
  • Median sagittal plane को इस तरह से घुमाते है की यह वर्टीकल से 35° (इमेज रिसेप्टर से 55°) एंगल  पर रहे | 
  • Orbito-meatal baseline को horizonatal से 35° ऊपर उठाते है |
    medical imaging of optic foramina

Direction and Location of Xray Beam

optic foramina radiograph
Collimated horizontal x ray beam को इमेज रिसेप्टर या कैसेट के सेंटर पर फोकस करते है |
यह एक्सरे ट्यूब की  तरफ के EAM से 7.5cm ऊपर तथा  7.5cm पीछे की तरफ पॉइंट होता है | इस स्थिति में एक्सरे बीम इमेज रिसेप्टर की तरफ के eye orbit के सेंटर से निकलती है |

Essential image characteristics

एक्सरे बीम को आवश्यक भाग पर collimate किया जाता है | 
* image source- Clark's positioning in radiography



Back to Main Menu




2 टिप्‍पणियां: