Follow us to get latest updates

REVERSE TOWNE'S PROJECTION




OCCIPITO-FRONTAL 30° CRANIAL ANGULATION

Position of patient-

यह प्रोजेक्शन पेशेंट को इरेक्ट अवस्था में इरेक्ट बकी की और मुँह करके खड़ा करके किया जाता है या पेशेंट को प्रोन सुलाया जाता है |
occipito fronto with cranial angulation

सबसे पहले पेशेंट को अपने नोज तथा फ़ॉरहेड एक्सरे कैसेट या इमेज रिसेप्टर पर टच करने को कहा जाता है | पेशेंट को इस तरह एडजस्ट करते है की पेशेंट का मीडियन सेजायटल प्लेन कैसेट के मिडलाइन के ऊपर तथा कैसेट से 90° पर हो |
ओर्बिटो मिटीयल बेस लाइन कैसेट से  90° पर रखते हैं |

Centring of x-ray beam-

कॉलिमटेड हॉरिजॉन्टल एक्सरे बीम को orbito-meatal baseline से 30° cranially एंगल दिया जाता हैं |
Collimation field को इस तरह से रखा जाता है की पूरी ऑक्सिपिटल तथा पैराइटल बोन एक्सरे फील्ड में शामिल हो |
occipito fronto radiograph with cranial angulation

आँखों को प्राइमरी रेडिएशन से बचाया जाता है |
लेटरल साइड में स्किन मार्जिन को एक्सरे में इन्क्लूड किया जाता हैं |

Image characteristics-

स्फेनोइड बोन की सेला टर्सीका,  फोरामैन मैग्नम में दिखाई देती हैं |
इमेज में ऑक्सिपिटल बोन, पेरायटल बोन का पोस्टीरियर पार्ट तथा लैम्बडोइड सुचर क्लियर दिखाई देती है |
Skull रोटेट नहीं होना चाहिए | यह सेला टर्सीका को फोरामैन मैग्नम के सेंटर में देख कर निर्धारित किया जा सकता है |

Radiological consideration- 

इस प्रोजेक्शन में फोरामैन मैग्नम एक दम साफ दिखाई देना चाहिए |
इस प्रोजेक्शन में जाइगोमा अच्छी तरह दिखाई देता है तथा जो इसमें कोई फ्रैक्चर फेसिअल इंजरी को बताता है |

* image source- Clark's positioning in radiography



Back to Main Menu




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें