Follow us to get latest updates

SKULL OCCIPITO FRONTAL VIEW




Occipito fronto (OF) view अलग अलग मात्रा में beam angulation के साथ किया जाता है जो इस depatmental protocol तथा बॉडी एनाटोमी पर निर्भर करता है |

Position of Patient and Image Receptor

यह प्रोजेक्शन इरेक्ट या प्रोन पोजीशन में किया जा सकता है | साधारणतया इसे इरेक्ट पोजीशन में ही किया जाता है  क्योकि प्रोन पोजीशन पेशेंट के लिए आरामदायक नहीं होती है तथा प्रोन पोजीशन में यह प्रोजेक्शन तभी लिया जाता है जब इरेक्ट बकी उपलब्ध नहीं हो |
पेशेंट को erect bucky की तरफ मुँह करके बैठाते है | इस परिस्थिति में पेशेंट के हेड को इस तरह एडजस्ट करते है की पेशेंट का median sagittal plane कैसेट या इमेज रिसेप्टर के लंबवत (perpendicular) हो तथा कैसेट की मिडलाइन के सम्पाती (coincident ) हो |
पेशेंट की गर्दन को इस तरह से flex करते है की orbito-meatal baseline कैसेट के लंबवत हो जाये |
इस परिस्थिति में पेशेंट के नोज तथा फॉरहेड कैसेट के संपर्क में रहते है |
फ्रंटल बोन के बीच के भाग को कैसेट के सेंटर में रखते है | 

Direction and Location of Xray Beam


OF
Collimated horizontal x ray beam को cassette के परपेंडिकुलर तथा median sagittal plane के पैरेलल रखते है |
OF10°↓, OF15°↓, OF20°↓
Caudal angulation के अलावा सभी तरह से यह तकनीक OF view समान है | यह एंगल तकनीक पर निर्भर करता है | जैसे OF10°↓ में 10° caudal angle दिया जाता है |
एंगल के बाद भी एक्सरे बीम का सेंटर कैसेट के सेंटर पर रखा  जाता है |

Essential image characteristics

इमेज में सभी क्रेनियल बोन शामिल होनी चाहिए |
यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए की स्कल में किसी तरह का रोटेशन ना हो |
बीम एंगल का पता petrous ridge की ऑर्बिट में पोजीशन के आधार पर लगाया जा सकता है |

OF
Petrous ridge पूरी तरह से ऑर्बिट पर superimpose रहती है तथा इसका अपर बॉर्डर ऑर्बिट के ऊपर के 1/3 भाग में होता है |
 OF10°↓
Petrous ridge ऑर्बिट के बीच के 1/3  में दिखाई देती है |
OF15°↓
Petrous ridge ऑर्बिट के निचे के 1/3  में दिखाई देती है |
OF20°↓
Petrous ridge inferior orbital margin के ठीक निचे दिखाई देती है | 

* image source- Clark's positioning in radiography



Back to Main Menu




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें