इंटरनेट
ने आज सुचना के द्वार हर किसी के लिए खोल दिए हैं, एक क्लिक पर कोई भी इस
सुचना समंदर में गोता लगा सकता हैं | ऑडियो, वीडियो, हर तरह का कंटेंट
इंटरनेट पर चाहे वो मेडिकल, इंजीनियरिंग, एस्ट्रोनॉमी किसी भी क्षेत्र का
हो, आसानी से उपलब्ध हैं |
सबसे पहले विकिरण (Radiation) क्या हैं ? रेडिएशन उर्जा का विधुत चुम्बकीय तरंग (Electromagnetic Wave) या उप- परमाण्विक कण (Subatomic Particle) रूप में उत्सर्जन हैं | इसे आयनिक व नॉनआयनिक दो भागो में विभक्त किया जा सकता हैं | आयनिक विकिरण वह हैं जो पदार्थ से प्रतिक्रिया कर आयन उत्पन्न करता हैं रेडिएशन प्राकर्तिक (Natural ) व मानव निर्मित (Man Made ) हो सकता हैं |नेचुरल रेडिएशन का सत्रोत बाहरी अन्तरिक्ष व प्राकर्तिक रूप से हवा, पानी, भोजन तथा धरती की कोर में पाए जाने वाले रेडियोएक्टिव पदार्थ हैं |
मानव निर्मित रेडिएशन का सत्रोत एक्सरे मशीन, न्यूक्लियर पॉवर प्लांट, कुछ उपभोक्ता वस्तुए जैसे T.V., Luminious Watches आदि हैं |
रेडियोग्राफी मेडिसिन का वह विषय हैं जिसमे x-rays का उपयोग रोग निदान(Diagnose)
वैसे तो रेडियोलोजी के लिए इंटरनेट पर पर
काफी सामग्री हैं लेकिन हिन्दीभाषी रेडियोग्राफर तकनीशियन के लिए कुछ
लिखना मेरा मकसद हैं ताकि रेडियोग्राफर तकनीशियन के साथ-साथ हर कोई जान
सके रेडियोग्राफ्स कैसे बनते हैं I
में कोशीश करूंगा की एक किताब की तरह ना लिख कर उन प्रशनो को
शामिल करु जो आपका नॉलेज बढ़ाने के साथ-साथ आपके एग्जाम में आने वाले प्रशनो
का आपको एक विशवसनीय समाधान दें |
रेडियोग्राफी के निम्न विषयों शामिल हैं -
1. Human Radiological Anatomy
2. Radiation Physics
3. Radiographic Positioning
4. Radiography General And Special
5. Radiotherapy
6. Modern Radiography
7. Recent Advances in Radiography and radioterapy
Please in urdu
जवाब देंहटाएंnice post looking very good
जवाब देंहटाएंsee also =
Hindi Help Guide
Technical Us
Useful information, great effort from the author, Here I suggest the best scan centre in coimbatore
जवाब देंहटाएंNice post
जवाब देंहटाएंbook CT scan in Delhi with the high quality diagnostic labs via easybookmylab
Nice post
जवाब देंहटाएंCT Scan Cost in Delhi Compare Prices & Get upto 60% Discount At Your Nearby Trusted Ct Scan Centres in Delhi
Useful information, great effort from the author, Guys, any one needs Infertility treatment related advice. please visit the Infertility: Its causes & Treatment | Supplement Health Expert.
जवाब देंहटाएंSir ye notes munje pdf me mil skte hai kya
जवाब देंहटाएं