Follow us to get latest updates

PRODUCTION OF XRAY- IONIZATION AND EXCITATION

        जब कोई उच्च गति मान इलेक्ट्रान (Fast Moving Electron) Target से टकराता हैं, तब X Rays का उत्पादन होता हैं | उच्च गतिमान इलेक्ट्रान में गतिज उर्जा (Kinetic Energy) निहित होती हैं, जो टारगेट मटेरियल से टकराने पर ऊष्मा (Heat) तथा X ray में परिवर्तित हो जाती हैं | अतः इलेक्ट्रान का टारगेट से टकराने पर X Rays का उत्पादन होता हैं | इलेक्ट्रान के टारगेट से टक्कर के फलस्वरूप चार तरह के प्रभाव देखे जाते हैं |

(A) Excitation- इस प्रभाव में आपतित (Incident) इलेक्ट्रान टारगेट के बाहरी कक्ष ( Outer Shell ) के इलेक्ट्रान से परस्पर क्रिया ( Interaction ) करता हैं तब आपतित इलेक्ट्रान अपनी गतिज उर्जा का कुछ भाग बाहरी कक्षा के इलेक्ट्रान को दे देता हैं, जिससे यह अपने स्थान से उच्च कक्षा (Higher Shell ) में विस्तापित हो जाता हैं | जिसे उतेजित इलेक्ट्रान ( Excited Electron )कहते हैं |
AN ELECTRON TRAVERSE NEAR TO ATOM GIVE SOME ENERGY TO A ORBITAL ELECTRON OF ATM CALLED EXCITATION
(B) Ionization-  इस प्रक्रिया में आयनन (  Ionization ) होता हैं | 
आपतित इलेक्ट्रान टारगेट के बाहरी कक्ष के इलेक्ट्रान से Interaction  करता हैं, तथा आपतित इलेक्ट्रान बाहरी कक्ष के इलेक्ट्रान को इतनी पर्याप्त उर्जा दे देता है की वह अणु ( Atom) से पूर्णतया अलग हो जाता हैं | AN ELECTRON HAVING SUFFICIENT ENERGY TO EJECT AN ORBITAL ELECTRON OF AN ATOM CALLED IONIZATION
उत्सर्जित इलेक्ट्रान Secondary Electron कहलाते हैं | जो आगे दुसरे एटम में  Ionization तथा Excitation  कर सकते हैं, जिससे ऊष्मा का उत्पादन होता हैं | इस प्रक्रिया में भी Xray का उत्पादन नहीं होता हैं |



Back to Main Menu

2 टिप्‍पणियां: