जब fast moving electron आकर टारगेट सतह पर टकराते हैं तो xray, energy conversation से उत्पन्न होती हैं | इसमें इलेक्ट्रान की गतिज ऊर्जा का xray रेडिएशन के रूप में रूपांतरण होता हैं | अगर किसी V वोल्टेज के क्षेत्र को इलेक्ट्रान पार करता हैं तो उसकी गतिज ऊर्जा (E) होगी-
E = hv
यहाँ इलेक्ट्रान का चार्ज एक नियत राशि हैं अतः इलेक्ट्रान की K.E., Xray Tube के किनारे पर लगाए गए voltage को बढ़ाने से घटती जाती हैं |E, KE के एक इलेक्ट्रान के टारगेट सतह से टकराने पर दो अलग अलग process से xray उत्पन्न होती हैं |
पहली process में fast moving इलेक्ट्रान, Tungsten Atom के Nucleus के साथ Reaction करता हैं | इस process से उत्पन्न होने वाली xrays, General Radiation या Bremsstrahlung कहलाता हैं | दूसरी प्रोसेस मैं High speed electron तथा Tungsten target के atom के inner shell के electron के मध्य collision (टक्कर) होती हैं, जिससे उत्पन्न x ray को Characteristic Radiation कहते हैं |
General Radiation or Bremsstrahlung
जब एक electron, Tungsten atom के nucleus के पास से गुजरता हैं तो tungsten atom का positive charge electron के negative charge से रिएक्शन करता हैं | इलेक्ट्रान विपरीत आवेश होने के कारन nucleus की तरफ attract होता हैं जिससे वह अपने original direction से deflect हो जाता हैं | इलेक्ट्रान की इस attraction से speed कम हो जाती हैं, तथा direction भी चेंज हो जाती हैं | इलेक्ट्रान की KE में होने वाला यह loss तुरंत ही एक रेडिएशन फोटोन के रूप में उत्सर्जित कर दिया जाता हैं |
इस process के द्वारा उत्पन्न रेडिएशन General Radiation या Bremsstrahlung कहलाता हैं | Bremsstrahlung एक German word हैं जिसका अर्थ Braking Radiation होता हैं | एक electron रुकने से पहले टारगेट के कई एटम्स से टक्कर करता हैं तथा उन एटम्स को अपनी एनर्जी देता हैं | इलेक्ट्रान हर brake के दौरान अपनी एनर्जी का केवल एक भाग ही देता हैं | अतः उत्पन्न एनर्जी पैटर्न में बहुत सारी अलग अलग एनर्जी के फोटोन होते हैं | कभी कभी इलेक्ट्रान nucleus के साथ direct head-on position में टक्कर करता हैं, जिससे इलेक्ट्रान की सारी एनर्जी एक single photon रूप में emit हो जाती हैं | इस प्रकार से उत्पन्न रेडिएशन में अधिकांशतया बहुत कम एनर्जी के फोटोन होते हैं, तथा ये low energy photon ऊष्मा में परिवर्तित हो जाते हैं | केवल कुछ ही फोटोन xray range में होते हैं तथा 99 % फोटोन ऊष्मा के रूप में परिवर्तित हो जाते हैं |
Characteristic Radiation
जब Fast moving electron Tungsten target के inner shell इलेक्ट्रान से collision करता हैं तो Characteristic Radiation उत्पन्न होता हैं | Tungsten target atom से एक इलेक्ट्रान निकलने से atom एक पॉजिटिव आयन बन जाता हैं तथा एटम पॉजिटिव चार्ज आधिक्य में होता हैं | इस vacancy को भरने के लिए outer shell electron, inner shell में छलांग लगाते हैं, तथा दोनों shell की binding energy रेडिएशन के रूप में उत्सर्जित हो जाता हैं | अगर यह vacancy tungsten atom के inner shell जैसे K-shell में हो तो उत्पन्न रेडिएशन xray range में होती हैं | इस तरीके से उत्पन्न xrays characteristic xrays कहलाती हैं क्योकि produced एक्सरे की wavelength उस एटम के लिए characteristic (अभिलाक्षणिक) होती हैं |
Tungsten के K-Shell की बंधन ऊर्जा 70 keV होती हैं अतः एक cathode electron के पास न्यूनतम 70 keV ऊर्जा होनी चाहिए ताकि वो टंगस्टन के K-Shell से इलेक्ट्रान eject कर सके | 60 keV के इलेक्ट्रान टंगस्टन एटम से इलेक्ट्रान इजेक्ट नहीं कर सकते हैं क्योकि उनके पास टंगस्टन के K-Shell के बंधन ऊर्जा जितनी ऊर्जा नहीं होती की वो वहा से इलेक्ट्रान बाहर निकल सके | Tungesten atom के L-Shell की बंधन ऊर्जा 11 keV होती हैं | यदि K-Shell इलेक्ट्रान की vacancy पूरी करने L-Shell से इलेक्ट्रान आता है तो 59 keV ऊर्जा का एक्सरे फोटोन उत्सर्जित होता हैं जो की K व L-Shell की बंधन ऊर्जा का अंतर होता हैं | (70 keV- 11 keV= 59 keV)
टंगस्टन के लिए इस एक्सरे फोटोन के लिए एनर्जी सदैव एक जैसी होती हैं चाहे वो कोई भी टंगस्टन एटम से निकले | इसलिए एक्सरे फोटोन की एनर्जी K-Shell के लिए characteristic (अभिलाक्षणिक) होती हैं | टंगस्टन एटम में K-Shell के अलावा बाकि सब Shell के लिए एक से ज्यादा बंधन ऊर्जा होती हैं |
L-Shell से K-Shell transition में α1 =59.3keV तथा α2 =57.9keV characteristic xray उत्पन्न होती हैं | β1 (67.2keV) M-Shell से K-Shell में व β2 (69 .0keV) N-Shell से K-Shell में ट्रांजीशन के दौरान characteristic xray उत्पन्न होती हैं |
70 kVp से नीचे टंगस्टन टारगेट एक्सरे ट्यूब मैं कोई characteristic radiation नहीं होता हैं | 80 kVp से 150 kVp के मध्य 10% से 28 % तक characteristic radiation होता हैं | 150 kVp से ऊपर characteristic radiation का contribution घटता चला जाता हैं | 300 kVp के ऊपर characteristic radiation नगण्य होता हैं |
Satisfied..
जवाब देंहटाएंVery nice post, impressive…Thanks for sharing such a great information with us..
जवाब देंहटाएंx-ray machine
digital X-ray machine price
I’m shocked read your article on your blogger amazing information get to usefully knowable tips. Like At Medimages, we design and develop advanced medical imaging software solutions. PACS Software, DICOM Software.
जवाब देंहटाएंX-rays use radiation to create images of bones and other internal organs. A panoramic X-ray of the upper and lower jaws, including the teeth, is called an OPG. Welcome to Dr Jolly Diagnostics, a Premier Diagnostics Centre And Pathology Lab in Delhi.
जवाब देंहटाएंhttps://drjollydiagnostics.com