Ionization
रेडिएशन किसी gas या matter में पॉजिटिव तथा नेगेटिव आयन निर्माण करता हैं, इस प्रक्रिया को Ionization कहते हैं | यह प्रक्रिया आयन या मॉलिक्यूल से इलेक्ट्रान निकलने के कारण होती हैं | ये आयन जो संख्या में दो होते हैं आयन पेअर (Ion Pair) कहलाते हैं, तथा इन्हे एक इलेक्ट्रिक फील्ड लगाकर कलेक्ट किया जा सकता हैं, जो curent या puslses के रूप में मिलती हैं | यह कलेक्ट हुआ कुल चार्ज रेडिएशन इंटेंसिटी के समानुपाती होता हैं | साधरणतया Ionization के लिए गैसीय या सॉलिड मीडिया काम में लिया जाता है | Ionization को Bq मापन तथा डोज़ मापन काम में लिया जा सकता हैं | Ionization Chamber, Proportional Counter, Geiger-Muller(GM) Counter तथा Semiconductor Detector आदि इसी केटेगरी आते हैं |
![]() |
FARMER CHAMBER |
Luminescence
कुछ कंपाउंड ऐसे होते हैं जिन पर रेडिएशन गिरने पर विज़िबल लाइट उत्सर्जित करने की विशेषता होती हैं | इस प्रक्रिया मैं रेडिएशन की एनर्जी विज़िबल लाइट में कन्वर्ट हो जाती हैं | इस लाइट फ्लैश को Photomultiplier tube (PMT) या Photo Diode के द्वारा डिटेक्ट कर लिया जाता हैं, जो इलेक्ट्रिकल सिग्नल उत्पन्न करता हैं | ये इलेक्ट्रिकल सिग्नल आपतित होने वाले रेडिएशन की तीव्रता समानुपाती हैं | इस सिद्धांत पर बनाये जाने वाले डिटेक्टर Scintillators कहलाते हैं उदा. NaI | Scintillation Detectors को आर्गेनिक कंपाउंड तथा इनऑर्गेनिक क्रिस्टल्स में विभाजित किया जाता हैं |Thermoluminescence
कुछ मटेरियल मैं रेडिएशन से एनर्जी लेने व् इसे लम्बे समय तक स्टोर करने की क्षमता होती हैं जैसे LiF तथा CaSO4 | इन मेटेरियल को बाद मैं गर्म करने पर स्टोर्ड एनर्जी लाइट या लुमिनसेन्स के रूप में रिलीज़ हो जाती हैं | निकली लाइट की मात्रा इस पर आपतित रेडिएशन तीव्रता के समानुपाती होती हैं | इस इफ़ेक्ट पर आधारित डिवाइस थर्मो लुमिनिसेंट डोसीमीटर कहलाते हैं |Photographic Effect
Ionization Radiation फोटोग्राफिक फिल्म को प्रभावित करता हैं तथा डेंसिटी पैटर्न के रूप में एक लेटेंट इमेज बनता हैं | इस फिल्म को प्रोसेस करने पर इमेज की ऑप्टिकल डेंसिटी का मापन कर लिया जाता हैं | फिल्म पर ब्लैकनेस की मात्रा आपतित रेडिएशन की मात्रा के समानुपाती होती हैं | इस फिल्म ब्लैकनेस को ऑप्टिकल डेंसिटी के रूप में मापा जाता हैं |
OD = Log10 I0 / It
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें