Follow us to get latest updates

PRINCIPLE OF RADIAITON MEASUREMENT




Ionization

रेडिएशन किसी gas या matter में पॉजिटिव तथा नेगेटिव आयन निर्माण करता हैं, इस प्रक्रिया को Ionization कहते हैं | यह प्रक्रिया आयन या मॉलिक्यूल से इलेक्ट्रान निकलने के कारण होती हैं | ये आयन जो संख्या में दो होते हैं आयन पेअर (Ion Pair) कहलाते हैं, तथा इन्हे एक इलेक्ट्रिक फील्ड लगाकर कलेक्ट किया जा सकता हैं,  जो curent या puslses के रूप में मिलती हैं | यह कलेक्ट हुआ कुल चार्ज रेडिएशन इंटेंसिटी के समानुपाती होता हैं | साधरणतया Ionization के लिए गैसीय या सॉलिड मीडिया काम में लिया जाता है | Ionization को Bq मापन तथा डोज़ मापन  काम में लिया जा सकता हैं | Ionization Chamber, Proportional Counter, Geiger-Muller(GM) Counter तथा Semiconductor Detector आदि इसी केटेगरी  आते हैं |
RADIAITON MEASUREMENT DEVICE
FARMER CHAMBER

Luminescence

कुछ कंपाउंड ऐसे होते हैं जिन पर रेडिएशन गिरने पर विज़िबल लाइट उत्सर्जित करने की विशेषता होती हैं | इस प्रक्रिया मैं रेडिएशन की एनर्जी विज़िबल लाइट में कन्वर्ट हो जाती हैं | इस लाइट फ्लैश को Photomultiplier tube (PMT) या Photo Diode के द्वारा डिटेक्ट कर लिया जाता हैं, जो  इलेक्ट्रिकल सिग्नल उत्पन्न करता हैं | ये इलेक्ट्रिकल सिग्नल आपतित होने  वाले रेडिएशन की तीव्रता  समानुपाती  हैं | इस सिद्धांत पर बनाये जाने वाले डिटेक्टर Scintillators कहलाते हैं उदा. NaI | Scintillation Detectors को आर्गेनिक कंपाउंड तथा इनऑर्गेनिक क्रिस्टल्स में विभाजित किया जाता हैं | 

Thermoluminescence

कुछ मटेरियल मैं रेडिएशन से एनर्जी लेने व् इसे लम्बे समय तक स्टोर करने की क्षमता होती हैं जैसे LiF तथा CaSO4 | इन  मेटेरियल को बाद मैं गर्म करने पर स्टोर्ड एनर्जी लाइट या लुमिनसेन्स के रूप में रिलीज़ हो जाती हैं | निकली लाइट की मात्रा इस पर आपतित रेडिएशन तीव्रता के समानुपाती होती हैं | इस इफ़ेक्ट पर आधारित डिवाइस थर्मो लुमिनिसेंट डोसीमीटर कहलाते हैं | 

Photographic Effect

Ionization Radiation फोटोग्राफिक फिल्म को प्रभावित करता हैं तथा डेंसिटी पैटर्न के रूप में एक लेटेंट इमेज बनता हैं | इस फिल्म को प्रोसेस करने पर इमेज की ऑप्टिकल डेंसिटी का मापन कर लिया जाता हैं | फिल्म पर ब्लैकनेस की मात्रा आपतित रेडिएशन की मात्रा के समानुपाती होती हैं | इस फिल्म ब्लैकनेस को ऑप्टिकल डेंसिटी के रूप में मापा जाता हैं | 
  OD = Log10 I0 / It 
यह सिद्धांत film  dosimetery मैं उपयोग में लिया जाता हैं | उदा. फिल्म बैज |

Chemical Effect

Ionization Radiation कुछ केमिकल में केमिकल चेंज उत्पन्न कर सकते हैं | उदा. ये फेरस सल्फेट का फेरिक सल्फेट में ऑक्सीडेशन कर देते हैं | फेरिक आयन की कंसंट्रेशन माप कर रेडिएशन डोज़ को मापा  सकता हैं | रेडिएशन कुछ प्लास्टिक का कलर भी चेंज कर देते हैं, इससे भी रेडिएशन डोज़ को मापा  हैं | यह सिद्धांत केमिकल डोजीमीटरी में उपयोगी हैं | 

Biological Effect

रेडिएशन एक्सपोज़र lymphocytes तथा Chromosomes में परिवर्तन उत्पन्न कर सकता हैं | एक्सपोज्ड इंडिविजुअल के ब्लड सैंपल को chromosomal aberration के लिए एनालाइज्ड किया जाता हैं जैसे Dicentric तथा Ring Formation | ये aberration score रेडिएशन एक्सपोज़र का मापक होता हैं तथा इसे बायोलॉजिकल डोजीमीटरी कहते हैं | ब्लड सैंपल के द्वारा chromosomal dicentric analysis किया जाता हैं जो 100mSv से 6 Sv रेंज के रेडिएशन डोज़ को मापता हैं | यह डोजीमीटरी एक्सीडेंटल एक्सपोज़र के दौरान की जाती जब और कोई रेडिएशन एक्सपोज़र की इनफार्मेशन  नहीं होती हैं | 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें