घुटने का जोड़ फीमर, टिबिया और पटेला के बीच एक मॉडिफाइड हिंज(hinj) जोड़ है। यह शरीर में सबसे जटिल तथा सबसे बड़ा synovial joint है और यह लेग के फ्लेक्सियन और एक्सटेंशन एंड रोटेशन मूवमेंट प्रदान करता है | यह जॉइंट फिमर को टिबिया बोन से जोड़ता हैं |
KNEE RADIOGRAPH |
फीमर के एन्ड पार्ट में लेटरल साइड में लेटरल एपी कॉनडायल तथा मीडियल साइड में मीडियल एपी कॉनडायल होते हैं | जिनके निचे के भाग को लेटरल फीमोरल कॉनडायल तथा मीडियल फीमोरल कॉनडायल कहते हैं | दोनों कॉनडायल के बीच में इंटर कॉनडायलर नौच होती हैं |
KNEE LATERAL RADIOGRAPH |
फीमर का ये भाग लेग बोन की टिबिया से मिलकर हिंज जॉइंट बनाता है | टिबिया के उप्पेर एन्ड पर लेटरल टिबियल कॉनडायल तथा मीडियल टिबियल होते हैं जिनके बीच इंटरकॉनडायलर एमिनेंस नमक उभर होता हैं |
लेटरल टिबियल कॉनडायल के साइड में फिबुला का हेड होता हैं जो लेटरल साइड में होता है | नी जॉइंट के एंटीरियर साइड में पटेला स्थित होती हैं | पटेला बॉडी की सबसे बड़ी सेसमोईड (saesmoid bone) बोन होती हैं जो टेंडन की बीच स्थित होती हैं |
लेटरल टिबियल कॉनडायल के साइड में फिबुला का हेड होता हैं जो लेटरल साइड में होता है | नी जॉइंट के एंटीरियर साइड में पटेला स्थित होती हैं | पटेला बॉडी की सबसे बड़ी सेसमोईड (saesmoid bone) बोन होती हैं जो टेंडन की बीच स्थित होती हैं |
For more advance damage to the knee joint tissue, arthroscopic knee surgery in Mumbai is usually recommended. Patients are usually prescribed a strict regimen of medication, physiotherapy, exercise therapy, and adequate rest to help them recover after knee surgery. Do not ignore your knee pain. See an best orthoopedic specialist in Mumbai at the earliest!
जवाब देंहटाएं