फेस में चार अलग अलग तरह के साइनस के जोड़े पाए जाते हैं-
PARA NASAL SINUSES |
फ्रंटल साइनस (frontal sinus) :
दाएं और बाएं फ्रंटल साइनस आंखों के ऊपर और आसपास स्थित होते हैं। विशेष रूप से, वे प्रत्येक आँख के ठीक ऊपर फोरहेड के केंद्र के पास स्थित होते हैं।मैक्सिलरी साइनस:
मैक्सिलरी साइनस साइनस में सबसे बड़े हैं। वे ऊपरी जबड़े के पास cheekbones के पीछेहोते है।स्फेनोइड साइनस:
स्पैनॉइड साइनस खोपड़ी के पीछे, ऑप्टिक नर्व और पिट्यूटरी ग्लैंड के पास स्थित होते हैं।एथमॉइड साइनस:
ये साइनस आंखों और नाक के पुल के बीच स्थित होते हैं। एथमॉइड साइनस में 6 से 12 छोटे वायु कोशिकाओं का संग्रह होता है जो नासिका मार्ग में स्वतंत्र रूप से खुलते हैं। वे सामने, मध्य और पीछे के समूहों में विभाजित होते हैं।ये साइनस साधारणतया एयर से भरे होते हैं | अतः स्वस्थ साइनस एक्सरे फिल्म में ब्लैक दिखाई देते हैं |
Indication-
- Acute Sinusitis
- Facial fracture
Position of patient and cassette-
यह प्रोजेक्शन इरेक्ट पोजीशन में सबसे अच्छा होता हैं | इसके लिए पेशेंट को वर्टीकल बकी या कैसेट की तरफ मुँह करके बैठा देते हैं | पेशेंट की नोज तथा चीन को कैसेट के टच करवाते हैं तथा हेड को इस तरह एडजस्ट करते हैं की ओर्बिटो मिटल लाइन कैसेट के 45° पर हो |
PNS X RAY |
कैसेट की हॉरिजॉन्टल सेंट्रल लाइन को लोअर ऑर्बिटल मार्जिन पर रखते है तथा मीडियन सेजायटल (median sagittal plane) को बकी या कैसेट से 90° पर रखते है इसके लिए चेक करते है की दोनों EAM कैसेट से सामान दुरी पर हो |
पेशेंट को जितना खोल सके उतना मुँह खोलने को कहते है ताकि सफिनॉइड साइनस का पोस्टीरियर पार्ट क्लियर दिखाई दे सके |
Direction and location of x-ray beam-
कॉलिमटेड सेंट्रल बीम को कैसेट या बकी के सेंटर पर रखते है | बीम को नेजल साइनसेज तक कॉलिमटेड करते है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें