Follow us to get latest updates

SKY LINE VIEW | KNEE RADIOGRAPHY

Indication
स्काइलाइन व्यू निम्न परिस्थितयो में लिया जा सकता हैं- 
  • Degenerative disease के लिए retro-patellar joint space का आकलन करना |   
  • घुटने में किसी तरह की मोच (lateral subluxation) का निर्धारण करना | 
  • Chondromalacia patellae को डायग्नोज़ करना | 
  • ट्रामा के दौरान पटेला में वर्टीकल फ्रैक्चर का पता लगाना | 
स्काइलाइन व्यू करने के दो तरीके होते है-
  • Supero-inferior (Merchant view)- beam directed downwards.
  • Conventional infero superior (Laurin view)

Supero-inferior position-

इस व्यू में एक्सरे बीम गोनेड्स (जननांग) की तरफ नहीं होती हैं | 

Position of patient and image receptor-

पेशेंट को एक्सरे टेबल पर बैठा देते हैं तथा अफेक्टेड नी (knee) को फ्लेक्स (flex)  कर देते हैं |  लेग को लगभग 45° तक फ्लेक्स करते है |  ज्यादा फ्लेक्स करने से retro-patellar joint space कम हो जाता हैं | कैसेट को एक स्टूल पर हॉरिजॉन्टल पोजीशन में घुटने के निचे चित्रानुसार रख देते हैं | 
SKY LINE VIEW | KNEE RADIOGRAPHY
SKYLINE SUPERO-INFERIOR VIEW

Direction and Position of X ary Beam-

SKY LINE VIEW | KNEE RADIOGRAPHY
SKYLINE RADIOGRAPH

कॉलिमटेड वर्टीकल एक्सरे बीम को पटेला के पोस्टीरियर आस्पेक्ट पर प्रोक्सिमल बॉर्डर पर सेंटर करते हैं | एक्सरे बीम पटेला तथा फिमोरल कॉनडायल तक कॉलिमटेड होती हैं |

Infero-superior position-

Position of patient and image receptor-

पेशेंट को एक्सरे टेबल पर बैठाते हैं तथा प्रभावित घुटने को 30° से 45°तक फ्लेक्स करते हैं | सपोर्ट के लिए नी के निचे पेड लगा दते हैं | कैसेट को पेशेंट को इस प्रकार पकड़ा देते हैं की वह फीमर के डिस्टल एन्ड के लगी रहे  | 
SKY LINE VIEW | KNEE RADIOGRAPHY
SKYLINE INFERO-SUPERIOR PROJECTION

Direction and Position of X ary Beam-

एक्सरे ट्यूब को हॉरिजॉन्टल पोजीशन में रखते हैं | एक्सरे बीम डायरेक्शन क्रेनियल (Crainally) रखते हैं तथा सेंट्रिंग पटेला के अपैक्स पर करते हैं | 5-10° क्रेनियल एंगल दिया जाता हैं | बीम को पटेला तथा फेमोरल कॉनडायल पर कॉलिमटेड किया जाता है | 

1 टिप्पणी:

  1. Great post full of useful tips! My site is fairly new and I am also having a hard time getting my readers to leave comments. Analytics shows they are coming to the site but I have a feeling “nobody wants to be first”.
    supero shoes com

    जवाब देंहटाएं