Follow us to get latest updates

TEN DAY RULE

"10 दिन के नियम" ने सिफारिश की है कि, चाइल्ड बिअरिंग ऐज (बाल धारण क्षमता ) वाली महिलाओं में, गैर-जरूरी (non urgent x ray investigation)एक्स रे इन्वेस्टीगेशन जो पैल्विक पार्ट को इर-रेडिएट करते हैं, उन्हें मासिक धर्म चक्र के पहले 10 दिनों तक सिमित किया जाना चाहिए। 
In women of child-bearing potential, non-urgent x ray examinations that entailed pelvic irradiation should be restricted to the first 10 days of the menstrual cycle.
 Otake and Schull ने सबसे पहले दिखाया की गर्भ धारण के 8 से 15 हफ्ते बाद अगर मैटरनल एब्डोमेन (माता के एब्डोमेन) पर रेडिएशन डाला जाये तो तो बच्चे के forebrain का डेवलपमेंट रूक जाता हैं तथा मेन्टल विषमता उत्पन्न हो जाती हैं |
TEN DAY RULE
10 DAY RULE

10 दिन का समय वह समय होता हैं जहा डेवलपिंग फिटस को हानि की सबसे काम संभावना होती क्योकि इस समय गर्भधारण की सबसे कम संभावना होती हैं |

निम्न पेशेंट्स के लिए यह नियम लागु नहीं होता हैं -
1. अगर  महिला ने रीसेंट सेक्सुअल इंटरकोर्स से इंकार किया हो |
2. अगर महिला उसी वक़्त मेंस्रूअल साइकिल पर हो |
3. अगर महिला पिछले 3 महीने से ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स (गर्भ निरोधक गोलिया ) ले रही हो तथा वो संतुष्ट है की ये प्रभावी हैं |
4. अगर महिला के पिछले 3 महीने से इंट्रा यूटेराइन कॉन्ट्रासेप्टिव डिवाइस (Copper -T ) लगी हो तथा वो संतुष्ट है की ये प्रभावी हैं |
5. Women who had sterlized.







HOME




4 टिप्‍पणियां: