MRI MACHINE के काफी फायदे है जिन्हे एक एक करके दिए गए है-
1. MRI SCAN एक non-invasive प्रोसीजर है अथार्त इसमें कोई चीर फाड़ नहीं होती है |
2. MRI SCAN में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन का उपयोग नहीं होता है जैसे एक्सरे एक आयोनाइजिंग रेडिएशन है जो कैंसर उत्पन्न कर सकता है | MRI में मैग्नेटिक फील्ड का उपयोग होता है जो मानव शरीर के बिलकुल भी नुकसानदायक नहीं है |
![]() |
ADVANTAGE OF MRI |
3. एमआरआई के दौरान काम में आने वाला कंट्रास्ट एजेंट से एलर्जी की प्रतिक्रिया उत्पन्न होने की संभावना कम होती है | जबकि आयोडीन-आधारित पदार्थों का उपयोग एक्स-रे और स्कैन के लिए किया जाता है उनके द्वारा एलर्जिक रिएक्शन के संभावना अधिक होती है |
4. एमआरआई नरम-ऊतक संरचनाओं (soft tissue structure) की अत्यंत स्पष्ट(extremely clear) , विस्तृत (detailed) इमेज देता है जो अन्य इमेजिंग तकनीक प्राप्त नहीं कर सकते हैं इसका कंट्रास्ट रेसोलुशन सबसे बढ़िया होता है |
5. इसके द्वारा बॉडी पार्ट की किसी भी डायरेक्शन में किसी भी प्लेन(axial, saggital and coronal plane) से इमेज ली जा सकती है जिसके लिए बार बार पेशेंट की पोजीशन चेंज नहीं करनी पड़ती है |
6. कुछ angiographic एग्जामिनेशन की बिना कंट्रास्ट मीडिया के उपयोग के भी बहुत अच्छी इमेज ली जा सकती है |
7. आधुनिक diffusion, spectroscopy तथा perfusion तकनीक से ऊतकों के विशेषताओ का प्रदर्शन किया जाता है |
8. Functional MRI के द्वारा बारें के एक्टिव पार्ट्स की स्टडी की जाती सकती है |
I’m shocked read your article on your blogger amazing information get to usefully knowable tips. Like At Medimages, we design and develop advanced medical imaging software solutions. PACS Software, DICOM Software.
जवाब देंहटाएंI must appreciate you because, you have published your blog in hindi which is very conveniently us to understand the advantage of the MRI. We provide MRI Machine. If you would like to add your business with Hospital Product Directory, Leading B2B healthcare business directory then Visit Now
जवाब देंहटाएंMRI Machine
Your blog post was quite interesting to read. Thanks for sharing such a useful information. MRI Center in Lucknow
जवाब देंहटाएंnice blog post it is very help for me. 3 Tesla MRI
जवाब देंहटाएं