Follow us to get latest updates

PREPARATION OF THE PATIENT FOR MRI SCAN

 MRI SCAN के लिए कुछ विशेष तैयारिओं की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन फिर भी कुछ विशेष परिस्थितियों में MRI के स्ट्रॉन्ग मैग्नेटिक फील्ड में  पेशेंट को स्कैन नहीं किया जा सकता है | स्कैन से पहले स्टाफ और टेक्नोलॉजिस्ट को पेशेंट से निम्नलिखित बातो के बारे में बता दिया जाना चाहिए । इन्ही के आधार पर रेडियोलॉजी टेक्नोलॉजिस्ट या रेडियोलाजिस्ट पता कर सकते है की क्या एमआरआई स्कैन हो सकता है और क्या स्कैन को पेशेंट की स्पेशल कंडीशन के लिए संशोधित करने की आवश्यकता है। निम्न परिस्थितयो में MRI SCAN कन्ट्राइंडिकेटेड किया जा सकता है |
PATIENT PREPARATION FOR MRI SCAN
MRI SCAN

  • Pacemaker- अगर पेशेंट के पेसमेकर लगा होता है तो उसकी MRI SCAN नहीं किया जा  है | 
  • Pregnancy-इस स्थिति में एमआरआई का स्ट्रांग मैग्नेटिक फील्ड बच्चे को प्रभावित कर सकता है | 
  • Claustrophobia- इस स्थिति में पेशेंट को बेहोश किये जाने की आश्यकता हो सकती है अतः पेशेंट के साथ अटेंडेंट होना आवश्यक है | 
  • History of kidney problems
  • Skin tattoos
  • Neurostimulators (TENS-unit)
  • Implanted drug infusion device (i.e., insulin pump)
  • Exposure of metal fragments to your eye
  • Artificial heart valves
  • Aneurysm clips
  • Cochlear implants
  • Metallic implants and prosthesis
  • Vascular stent or stent graft
  • History as a metal worker
  • Shrapnel or bullet wounds
  • Dorsal column stimulators
  • Allergy to iodine, or gadolinium
  • History of diabetes
  • Other conditions you believe to be relevant
  • MRI Contrast agent- इसके लिए कोई निश्चित कन्ट्राइंडिकेशन ज्ञात नहीं है फिर भी आयोडीनटेड कंट्रास्ट एजेंट की सभी कंडीशन में इन्हे कन्ट्राइंडिकेटेड किया जाता है |  
एमआरआई स्कैन के दौरान पेशेंट को एक फ्रेश हॉस्पिटल गाउन पहनने को दिया जाता है | पेशेंट के मटैलिक ज्वेलरी, गॉगल्स, रिस्ट वॉच आदि निकलवा लिए जाते है |


क्रेडिट कार्ड तथा दूसरी मैग्नेटिक स्ट्रिप वाली चीजे  एमआरआई के स्ट्रांग मैग्नेटिक फील्ड में खराब हो जाते है इन्हे भी एमआरआई रूम से बाहर रखवा लिया जाता है | मस्तिष्क / सिर वाले रोगिओं के स्कैन में मेकअप नहीं होना चाहिए क्योंकि कुछ ब्रांडों में धातु होती है।





HOME




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें