Follow us to get latest updates

PREPARATION OF PATIENT FOR IVP

Excretion Urography या IVP प्रोसीजर यूरिनरी ट्रैक्ट को देखने के लिए किया जाता है | इसमें आयोडीनेटेड कंट्रास्ट मीडिया को इंट्राविनसली बॉडी में इंजेक्ट किया जाता है | हाई एटॉमिक नंबर की आयोडीन एक्सरे को अवशोषित करके सब्जेक्ट  कंट्रास्ट को बढ़ा देती है | IVP प्रोसीजर से पहले पेशेंट को कुछ तैयारियां करनी होती है जिस से प्रोसीजर के अच्छे रिजल्ट देखने को मिले तथा आयोडीनेटेड कंट्रास्ट मीडिया से एलर्जी जैसी कई रिएक्शन हो सकती है जिससे मृत्यु भी हो सकती है | 
PREPARATION OF PATIENT FOR IVP
Intra Venous Pylography

                    पेशेंट को किसी भी दवाई के बारे में जो वह ले रहा है , के बारे मेंअपने चिकित्सक को सूचित करना चाहिए और यदि कोई एलर्जी है, विशेष रूप से आयोडीन युक्त कंट्रास्ट मीडिया से तथा हाल में हुई बीमारियों या अन्य चिकित्सा स्थितियों के बारे में भी अपने डॉक्टर को सूचित करना चाहिए | 

CLICK HERE FOR RPMC DRT SYLLAUS

Preparation of patient

  • प्रोसीजर से पहले डॉक्टर के द्वारा पेशेंट को डिटेल में निर्देश दिए जाते है जिनका पेशेंट को पालन करना होता है | 
  • पेशेंट को प्रोसीजर के पहली रात को आधी रात के बाद कुछ भी खाने या पीने को नहीं दिया जाता है | 
  • पेशेंट को प्रोसीजर से पहले शाम को एक हल्के laxative(या तो गोली या लिक्विड रूप में) लेने के लिए कहा जा सकता है।
  • पेशेंट को प्रोसीजर के 2 घंटे पहले थोड़ा चलने फिरने की स्थिति में (Ambulant) रहना चाहिए ताकि बॉवेल गैस कम हो | 
  • पेशेंट को प्रोसीजर के दौरान अपने कुछ कपड़े निकालने और एक गाउन पहनने के लिए कहा जाता है। अतः पेशेंट को गहने, हटाने योग्य डेंटल चिकित्सा उपकरण, आंखों के चश्मे और किसी भी धातु की वस्तुओं या कपड़ों को हटाने के लिए कहा जा सकता है जो एक्स-रे इमेज को खराब कर सकते हैं।
  • महिलाओं को हमेशा अपने चिकित्सक और एक्स-रे टेक्नोलॉजिस्ट को सूचित करना चाहिए की अगर कोई संभावना है कि वे गर्भवती हैं। गर्भावस्था के दौरान कई इमेजिंग टेस्ट नहीं किए जाते हैं ताकि भ्रूण को विकिरण के संपर्क में न लाया जाए। यदि एक एक्स-रे आवश्यक है, तो बच्चे को रेडिएशन रिस्क को कम करने के लिए सावधानी बरती जाएगी। 
  • यदि पेशेंट को पहले भी कंट्रास्ट मीडिया से सीवियर रिएक्शन हो चुकी है तो पेशेंट को प्रोसीजर के 12 घंटे पहले methyl prednisolone 32mg orally तथा 2 घंटे पहले injection के द्वारा देते है तथा यह सुनिश्चित किया जाता है की LOCM CONTRAST MEDIA काम में लिया जायेगा | 







HOME




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें