Follow us to get latest updates

TYPES OF INTENSIFYING SCREEN

TYPES OF INTENSIFYING SCREEN

      Intensifying scrren पर fluoroscent material लगा होता है जिस पर रेडिएशन गिरने पर यह उसे द्रश्य प्रकाश में बदल देती है | कोई स्क्रीन इमेज बनाने के लिए जितना कम एक्सपोज़र लेती है उसकी उतनी ही अधिक स्पीड होती है |
                                 Speed = 1 / Exposure
TYPES OF INTENSIFYING SCREEN


Speed के आधार पर Intensifying scrren तीन प्रकार की होती है-

Fast Screen

इसमें Phosphor layer मोटी होती है तथा क्रिस्टल की साइज भी बड़ी होती है इसमें सबसे अधिक स्पीड प्राप्त होती है लेकिन कुछ इंफॉर्मेशन लॉस हो जाती है |

Slow Screen or High Defination Screen

इनमें phosphor layer पतली होती है तथा क्रिस्टल साइज भी कुछ छोटे होते हैं इनकी डिटेल बहुत ही अच्छी होती है लेकिन इनकी स्पीड बहुत ही कम होती है तथा इससे पेशेंट को हाई रेडिएशन डोज़ लगता है |

Medium Screen

यह स्क्रीन का तीसरा प्रकार है | इसमें फॉस्फर लेयर की थिकनेस ऊपर दी गई दोनों स्क्रीन के बीच की होती है तथा क्रिस्टल साइज भी मीडियम होते हैं इमेज डेफिनेशन भी इन दोनों के बीच की होती हैं |
Intensifying screen के तीन प्रकार होते हैं-
  • Standard or Slow screen
  • Rare Earth or Fast screen
  • Combination
स्टैंडर्ड स्क्रीन में कैल्शियम टंग्स्टेट फॉस्फर (calcium tungstate phosphors) के रूप में काम में आता है | जबकि रेयर अर्थ स्क्रीन में गैडोलीनियम (gadolinium) और लैंथेनम (lanthanum ) फॉस्फरके रूप में यूज में आते हैं   रेयर अर्थ स्क्रीन का कमर्शियल नेम लिनक्स (Lanex)  होता है |  रेयर अर्थफॉस्फर सबसे ज्यादा एफिशिएंट होते हैं, व सबसे अधिक एक्स-रे फोटोन को दृश्य प्रकाश में परिवर्तित कर सकते हैं जिससे पेशेंट को रेडिएशन डोज़ भी कम लगता है मैन्युफैक्चर के द्वारा स्क्रीन का नाम और उसका टाइप इसके ऊपर एक साइड में कोने पर प्रिंट किया जाता है यह इंफॉर्मेशन रेडियोग्राफ के ऊपर भी दिखाई देती है | इसे लाइट टाइट कंटेनर जिसे कैसेट कहते है में फिल्म के साथ क्लोज कांटेक्ट में रखा जाता है |  ये स्क्रीन एक्सरे फोटोन को द्रश्य प्रकाश में बदल देती है जिससे पेशेंट को रेडिएशन डोज़ कम लगता है |







HOME




2 टिप्‍पणियां: