यह प्रोजेक्शन एब्डोमेन का स्टैण्डर्ड प्रोजेक्शन है | इसके लिए 35X43 cm cassette काम में ली जाती है | बरिएट्रिक (मोटे) पेशेंट की रेडियोग्राफी के लिए दो अलग कैसेट पर एक्सपोज़र लिए जाते है |
KUB X RAY |
Position of patient and cassette-
- पेशेंट को इमेजिंग टेबल पर सुपाइन सुलाते है |
- पेशेंट का मीडियन सेजीटल प्लेन को कैसेट के परपेंडिकुलर (लंबवत) तथा कैसेट के मिडलाइन के ऊपर रखते है |
- ये सुनिश्चित किया जाता है की पेशेंट की पोजीशन में रोटेशन तो नहीं है इसके लिए पेशेंट के पेल्विस के दोनों एंटीरियर सुपीरियर इलिअक स्पाइन टेबल से सामान दुरी पर होना चाहिए |
- कैसेट को बकी टेबल में लोंगीट्यूडिनल (अनुदैर्ध्य) इस प्रकार लगाया जाता है तथा की पेशेंट के प्युबिस सिमफाईसिस से निचे का भाग कैसेट के लोअर बॉर्डर में शामिल हो |
- कैसेट के सेंटर को इलिअक क्रिस्ट को मिलाने वाली लाइन से एक सेंटीमीटर निचे रखते है |
Direction and centring of x ray beam
- इस प्रोजेक्शन के लिए वर्टीकल एक्सरे बीम काम में लेते है | बीम को आवश्यक एरिया पर कोलीमेटेड किया जाता है | एक्सरे बीम का सेंटर पॉइंट को कैसेट के सेंटर पर रखते है |
- एक्सपोज़र टाइम को कम रखते हुए अरेस्टेड रेस्पिरेशन में एक्सपोज़र करते है तथा सामान्यतया यह फुल अरेस्टेड एक्सपिरेशन में किया जाता है जिससे की सारे एब्डोमिनल ऑर्गन अपनी न्यूट्रल पोजीशन मे आ जाते है |
- अगर पेशेंट कि हाइट ज्यादा हो तो यह फुल अरेस्टेड इंस्पिरेशन में भी किया जा सकता है जिससे की सभी एब्डोमिनल ऑर्गन रेडियोग्राफ में शामिल हो जाये |
Exposure parameter
- kVp - 70 to 90
- Technique - 500ma
- Time - 0.2 sec
- Grid - yes
- Grid ratio - 10 : 1
- FFD - 100cm
- Focal spot - Large (0.2mm)
Image characteristic
रेडियोग्राफ में सम्पूर्ण बॉवेल पैटर्न शामिल होना चाहिए | अगर पेशेंट फैटी हो तो कम्प्रेशन बैंड से एब्डोमेन को बांध देते है जिससे सभी एब्डोमिनल ऑर्गन रेडिओग्राफ में शामिल हो |
🎁🎁🎐🎐🎐🎀🎏🎏 new students k liye yeh sab ek bhoot badiya gift h sir ji.....I appreciate yi
जवाब देंहटाएंThanks sir
जवाब देंहटाएं