Abdominal PA radiograph अक्सर रेडियोग्राफी की acute abdomen series में AP suoine abdomen image के साथ संयोजन में लिया जाता है। जब एक साथ ये रेडियोग्राफ लिए जाते है तो इनसे एयर फ्लूइड लेवल air fluid level का आकलन और abdominal cavity में free एयर का पता लगाया जा सकता है।
FPA UPRIGHT |
Position of Patient
- पेशेंट की वेंट्रल सरफेस को कैसेट की और करके खड़ा करते है | पेशेंट को स्थिरता प्रदान करने के लिए उनके पाँव को आवश्यक मात्रा में एक दूसरे से दूर करके खड़ा करते है |
- पेशेंट के रोटेशन को पता करने के लिए पेल्विस के एंटीरियर सुपीरियर इलिअक स्पाइन को देखा जाता है की दोनों तरफ के स्पाइन कैसेट से सामान दुरी पर हो |
- पेशेंट का मीडियन सेजीटल प्लेन को कैसेट के परपेंडिकुलर (लंबवत) तथा कैसेट के मिडलाइन के ऊपर रखते है |
- कैसेट का अप्पर बॉर्डर स्टरनम के मध्य में रखते है ताकि एक्सरे में डायाफ्राम भी शामिल हो जाये |
- 35X43 cm साइज की कैसेट काम में ली जा सकती है |
Direction and Centring of Xray beam
- इस प्रोजेक्शन के लिए हॉरिजॉन्टल एक्सरे बीम काम में लेते है | बीम को आवश्यक एरिया पर कोलीमेटेड किया जाता है | एक्सरे बीम का सेंटर पॉइंट को कैसेट के सेंटर पर रखते है |
- एक्सपोज़र टाइम को कम रखते हुए अरेस्टेड रेस्पिरेशन में एक्सपोज़र करते है तथा सामान्यतया यह फुल अरेस्टेड एक्सपिरेशन में किया जाता है |
Exposure parameter
- kVp - 70 to 90
- Technique - 500ma
- Time - 0.1 sec
- Grid - yes
- Grid ratio - 10 : 1
- FFD - 100cm
- Focal spot - Large (0.2mm)
Image characteristic
रेडियोग्राफ में सम्पूर्ण बॉवेल पैटर्न शामिल होना चाहिए | अगर पेशेंट फैटी हो तो कम्प्रेशन बैंड से एब्डोमेन को बांध देते है जिससे सभी एब्डोमिनल ऑर्गन रेडिओग्राफ में शामिल हो |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें