Position of Patient and image receptor
- पेशेंट को erect bucky की तरफ मुँह करके स्टूल पर बैठाते है |
- इस परिस्थिति में पेशेंट के हेड को जिस तरफ का एक्सरे लेना है उस तरफ इस तरह रोटेट करते है की Median sagittal plane कैसेट के पैरेलल हो जाये |
- Inter pupillary line को कैसेट के लंबवत रखते है |
- Mastoid region को कैसेट के सेंटर में रखते है |
- कैसेट की तरफ वाला ear pinna को आगे की और मोड़ कर एक तरफ कर देते है ताकि mastoid cells इसके निचे आके धूमिल न हो |
Direction and Location of Xray Beam
कैसेट को caudal angulation को ध्यान में रखते थोड़ा निचे की और खिसका देते है ताकि आवश्यक anatomy रेडिओग्राफ में आये |
एक्सरे बीम को astoid region पर collimate करते है |
Essential image characteristics
यह सुनिश्चित करना चाहिए की सभी mastoid air cell रेडियोग्राफ में शामिल हो |Comparision के लिए दोनों साइड के mastoid air cell का रेडियोग्राफ लेना चाहिए |
* image source- Clark's positioning in radiography
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें