Follow us to get latest updates

SKULL LATERAL SUPINE WITH HORIZONTAL BEAM




               यह टेक्निक उन पेशेंट्स के लिए होती है जो supine लेटे होते हैं तथा सीटिंग इरेक्ट पोजीशन में नहीं आ सकते है  | यह किसी ट्रोमा के कारण हो सकता है |
skull lateral radiograph with horizontal beam anatomy

Position of Patient and Image Receptor

पेशेंट को supine सुलाते है | उसके हेड को रेज कर देते हैं व इमोबिलाइजेशन के लिए उसे non opaque skull pad  लिटाते हैं | हेड को इस तरह से एडजस्ट करते हैं कि उसका median sagittal plane टेबल से परपेंडिकुलर हो जाए तथा इंटर प्यूपिल्लरी  लाइन कैसेट के परपेंडिकुलर हो जाये |
कैसेट या इमेज रिसेप्टर को हेड के लेटरल साइड में वर्टिकल सपोर्ट पर इस तरह लगाते है की median sagittal plane कैसेट के परपेंडिकुलर हो जाये है |
कैसेट का अपर बॉर्डर को vertex से 5 सेंटीमीटर ऊपर रखते हैं

Direction and Location of Xray Beam

Collimated horizontal x ray beam को इंटर प्यूपिल्लरी  लाइन के पैरेलल इस तरह रखते है की यह median sagittal plane से 90° एंगल बनाये |
एक्सरे बीम को glabella तथा external occipital protuberance के मध्य बिंदु पर सेंटर करते है |
patient position for skull lateral

Essential image characteristics

इमेज में सभी क्रेनियल बोन तथा फर्स्ट सर्वाइकल स्पाइन शामिल होनी चाहिए |
True lateral image में एंटीरियर तथा पोस्टीरियर क्रेनियल फोस्सा के लेटरल पोरशन एक दूसरे पर सुपरइंपोज़ रहते है |

Note 

अगर सस्पेक्टेड पैथोलॉजी अगर लेफ्ट साइड में हो तो लेफ्ट लेटरल व्यू लिया जाता है तथा राइट साइड में हो तो राइट लेटरल व्यू लिया जाता है |



Back to Main Menu




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें