यह प्रोजेक्शन upper third femur के lateral bhag को प्रदर्शित करता है तथा femur का acetabulum के साथ रिलेशन को बताता है | इसमे ऐसीटैबुलम की posterior rim दिखाई देती है |
Collimated vertical x ray beam को प्रभावित hip की groin के femoral pulse पर सेंटर करते है |
primary beam को एग्जामिनेशन एरिया पर collimate करते है तथा gonad protection का उपयोग करते है |
Position of patient and cassette
- पेशेंट को एक्सरे टेबल पर supine इस प्रकार सुलाते है की Median Sagittal Plane table के लंबवत रहे |
- इस स्थिति से पेशेंट को प्रभावित दिशा में 45° rotate करते है हिप को भी 45° abduct तथा 45° flexकरते है |
- Knee को इस स्थिति से फ्लेक्स करते है की thigh एक्सरे टेबल के संपर्क में आ जाये तथा knee टेबलटॉप पर lateral position में resting position में रहे |
- इमेज रिसेप्टर को femoral pulse पर सेंटर करते है तथा proximal 1/3 femur को इमेज में शामिल करते है | कैसेट के upper border को anterior superior iliac spine के लेवल पर रखते है |
Direction and Centring of Xray beam
primary beam को एग्जामिनेशन एरिया पर collimate करते है तथा gonad protection का उपयोग करते है |
Note
- अगर unaffected side को 45° से अधिक ऊपर उठा दिया जाता है तो superior pubic ramus, acetabulum पर superimpose हो सकता है |
- यह प्रोजेक्शन neck of femur को प्रदर्शित नहीं करता है अतः इसे इस भाग में suspected fracture होने पर इसे first line projection के रूप में उपयोग में नहीं लिया जाता है |
- AP view के साथ में यह view, Internal fixation and pins को अच्छे से प्रदर्शित करता है |
Radiological consideration
Judet's projection (anterior oblique projection) के साथ में उपयोग में लाने पर यह प्रोजेक्शन पूरी acetabular rim को प्रदर्शित करता है |
Exposure parameter
- kVp - 70 to 90
- Technique - 500ma
- Time - 0.15 sec
- Grid - yes
- Grid ratio - 10 : 1
- FFD - 100cm
- Focal spot - Large (0.2mm)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें