MANUAL PROCESSING OF X RAY FILM
जब एक एक्स रे फिल्म को लाइट के द्वारा एक्सपोज किया जाता है तो इस पर एक latent image बनती है | इस इनविजिबल लेटेंट इमेज से विज़िबल रेडियोग्राफिक इमेज उत्पन्न करने के लिए इसे प्रोसेस किया जाता है | यह इमेज परमानेंट होती है तथा इसे बिना किसी क्षय के वर्षों तक रखा जा सकता है |
Film processing वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा लेटेंट इमेज को विजिबल इमेज में बदला जाता है | डार्करूम में डेवलपर टैंक left side में होता है तथा रिंसिंग टैंक बीच में होता है | फिक्सिंग टैंक right side में होता है | डेवलपर को इसकी साबुन जैसी (soapy feel) से पहचाना जा सकता है | फ़िक्सर को इसकी सिरके जैसी गंध (vinegary odor) तथा एसिडिक टेस्ट से पहचाना जाता है | प्रोसेसिंग प्रक्रिया में कई चरण शामिल होते हैं जिनमे developing, rinsing, fixing, washing तथा drying शामिल है |
प्रोसेसिंग प्रक्रिया में शामिल पद निम्न है-
Exposure
इस प्रक्रिया में Latent image का निर्माण होता है | एक्सरे फिल्म पर फोटोसेंसिटीव सिल्वर हेलाइड इमल्शन का लेप किया गया होता है | एक्सरे एक्सपोज़र से ये इमल्शन लेयर एनर्जी पाकर एक लटेंट इमेज का निर्माण करती है जिसे अपनी आँखे देख नहीं पाती है | इस लेटेंट इमेज को विज़िबल इमेज में बदलना फिल्म प्रोसेसिंग कहलाता है |
Development
इस प्रक्रिया में लटेंट इमेज को black metallic silver में बदला जाता है | यह एक chemicl reaction है जो latent image को विज़िबल इमेज में बदलने के लिए लाखों गुना बढ़ा देती है | इसमें बेसिक क्रिया सिल्वर आयन का अपचयन (reduction) होना होता है जिससे यह black metallic silver में बदल जाता है |
Ag+ + e- → Ag
Developer एक reducing agent होता है | यह एक all-or-none phenomenon होता है अथार्थ या तो ग्रेन पूरा डेवेलप होता है या बिलकुल भी नहीं | डेवलपिंग प्रक्रिया सिल्वर हेलाइड ग्रेन के sensitivity speck पर शुरू होती है |
यह माना जाता है की किसी सिल्वर हेलाइड ग्रेन में उपस्थित metallic silver, डेवलपर सोल्युशन को डेवलपिंग एक्शन शुरू करने के लिए प्रेरित करता है | अगर किसी metallic silver युक्त सिल्वर हेलाइड ग्रेन में लेटेंट इमेज नहीं हो तो भी वह डेवलपिंग क्रिया दर्शाता है, लेकिन यह क्रिया बहुत ही धीमी दर से होती है |
एक्सरे फिल्म को डेवलपर सोल्युशन टैंक में डुबोया जाता है तथा एक दो बार उसे ऊपर निचे किया जाता है | इसके बाद फिल्म को डेवलपमेंट के लिए टैंक में छोड़ दिया जाता है | Developing process का संबसे मूलभूत करक time है | डेवलपमेंट के लिए आदर्श टाइम 68℉ पर 5 min होता है | डेवलपमेंट टाइम, डेवलपर सोल्युशन के तापमान पर निर्भर करता है | डेवलपमेंट टाइम, डेवलपर सोल्युशन के तापमान बढ़ने के साथ साथ घटता है | 15℃ पर डेवलपमेंट टाइम लगभग 7min, तथा 23℃ पर लगभग 3min होता है | समय के साथ साथ डेवलपर सोल्युशन की कंसन्ट्रेशन धीरे धीरे कम होने लगती है |
यह माना जाता है की किसी सिल्वर हेलाइड ग्रेन में उपस्थित metallic silver, डेवलपर सोल्युशन को डेवलपिंग एक्शन शुरू करने के लिए प्रेरित करता है | अगर किसी metallic silver युक्त सिल्वर हेलाइड ग्रेन में लेटेंट इमेज नहीं हो तो भी वह डेवलपिंग क्रिया दर्शाता है, लेकिन यह क्रिया बहुत ही धीमी दर से होती है |
एक्सरे फिल्म को डेवलपर सोल्युशन टैंक में डुबोया जाता है तथा एक दो बार उसे ऊपर निचे किया जाता है | इसके बाद फिल्म को डेवलपमेंट के लिए टैंक में छोड़ दिया जाता है | Developing process का संबसे मूलभूत करक time है | डेवलपमेंट के लिए आदर्श टाइम 68℉ पर 5 min होता है | डेवलपमेंट टाइम, डेवलपर सोल्युशन के तापमान पर निर्भर करता है | डेवलपमेंट टाइम, डेवलपर सोल्युशन के तापमान बढ़ने के साथ साथ घटता है | 15℃ पर डेवलपमेंट टाइम लगभग 7min, तथा 23℃ पर लगभग 3min होता है | समय के साथ साथ डेवलपर सोल्युशन की कंसन्ट्रेशन धीरे धीरे कम होने लगती है |
Rinsing or Wash [stop bath]
जब फिल्म को डेवलपर सोल्युशन से बाहर निकला जाता है तो फिल्म इमल्शन soft तथा swollen होता है तथा उस पर डेवलपर केमीकल भी लगा होता है | एक्सरे फिल्म को फ्रेश रनिंग वाटर में 10 से 15 sec के लिए डूबाते है | यह प्रक्रिया rinsing कहलाती है | रिंसिंग प्रक्रिया से एक्सरे फिल्म पर चिपके soluble chemical को हटाया जाता है | डेवलपर एक्शन क्षारीय माध्यम में होती है अतः रिंसिंग प्रक्रिया में क्षारीय माध्यम के अभाव में डेवलपिंग एक्शन भी रूक जाता है |अनएक्सपोज्ड सिल्वर हेलाइड ग्रेन पानी में घुलनशील नहीं होते है अतः वे एक्सरे फिल्म पर ही चिपके रहते है | अगर फिल्म प्रोसेसिंग से रिंसिंग प्रक्रिया को हटा दिया जाये तो एक्सरे फिल्म पर उपस्थित अवशेष base, fixing solution में चला जायेगा जिससे फ़िक्सर की acidity, acid-base reaction के कारण उदासीन हो जाएगी | जिससे फ़िक्सर की fixing तथा hardening action प्रभावित होगी, तथा एक्सरे फिल्म पर कुछ ही हफ्तों में brown stain बन जायेंगे |
एक्सरे फिल्म इमल्शन सॉफ्ट होता है अतः हार्डनिंग प्रक्रिया के अभाव में उस पर आसानी से scratches बन सकते है |
एक्सरे फिल्म पर अभी भी अनएक्सपोज्ड सिल्वर हेलाइड ग्रेन लगे होते है अतः उसे फ़िक्सर में सेफ लाइट के निचे स्थान्तरित करना चाहिए वरना फिल्म फोग का निर्माण हो जायेगा |
Note- automatic film processing में "squeegy" rollers एक्सरे फिल्म पर उपस्थित केमिकल को हटा देते है अतः इसमें rinsing प्रक्रिया की आवश्यकता नहीं होती है |
Fixing and Hardening
Fixing solution, unexposed तथा undeveloped silver halide crystals को एक्सरे फिल्म इमल्शन से हटाता है तथा इमल्शन को वापस हार्ड बनाता है | मैन्युअल प्रोसेसिंग में अगर डेवलपमेंट टाइम X sec हो तो फिक्सिंग टाइम 2X sec तथा फाइनल रिंसिंग टाइम 3X sec रखा जाता है |Final wash or Washing
Fianl wash के द्वारा एक्सरे फिल्म पर उपस्थित प्रोसेसिंग प्रोडक्ट जैसी acid, residual fixer को हटाया जाता है | अगर वाशिंग प्रक्रिया सही से न हो लम्बे समय में एक्सरे फिल्म ब्राउन कलर की हो जाती है |Drying
Wet film को सही से हैंडल नहीं किया जाये तो वह scratching तथा abrasion से डैमेज हो सकती है | एक्सरे फिल्म को डार्करूम में एक रैक पर लटका कर सुखाया जाता है इनके निचे एक dip tray होती है जिसमे फिल्म से पानी टपक कर निचे गिरता रहता है | फिल्म को सुखाने के लिए फैन भी काम में लिया जाता है | Cabinet dryer में फैन के साथ एक हीटिंग एलिमेंट भी लगा होता है |
Jyada bada ni kya sir ye book wale me number ni milenge kya book me itna bada ni h but wo thoda km lag raha h or ye thoda jyada
जवाब देंहटाएंसर , एक्सरे फिल्म को लाइट की उपस्थिति में क्यों नहीं खोल सकते
जवाब देंहटाएंSubhash Parihar 2145@gmail.com
जवाब देंहटाएंBasi radiographr
जवाब देंहटाएंवेरी नाइस सर यह मुझे बहुत पसंद आया मैं बीएससी रेडियोग्राफर का कोर्स कर रहा हूं आप मुझे इसी तरह समझाते रहो
जवाब देंहटाएंI Like to add one more important thing here, Radiographic Film Processors Market Size By Product (Automatic Film Processor, Manual Film Processor), By End-User (Industrial, Medical), By Region (North America, Europe, Asia-Pacific, Rest of the World), Market Analysis Report, Forecast 2021-2026.
जवाब देंहटाएं