AP इमेज में दोनों हिप जॉइंट का तुलनात्मक अध्ययन किया जा सकता है तथा pubic ramus में फ्रैक्चर भी कवर हो जाता है |
Position of Patient and Image Receptor
- पेशेंट को bucky table पर supine सुलाते है तथा Median Sagittal Plane को कैसेट के perpendicular तथा midline के coincident रखते है |
- दोनों anterior superior iliac spine को टेबल से समान दुरी पर रखते है ताकि पेशेंट में रोटेशन न हो | इस समय coronal plane इमेज रिसेप्टर के parallel रखते है इसके लिए buttock के निचे non-opaque pad रखते है |
- इसके लिए पर्याप्त लम्बाई की CR cassette (35 X 43) काम में ली जाती है ताकि पूरी bony pelvis radiyograph में शामिल हो जाये |
- Limbs को थोड़ा सा abduct तथा इंटरनली रोटेट किया जाता है ताकि neck of femer इमेज रिसेप्टर के पैरेलल हो जाये |
Direction and Location of X-ray beam
Collimated vertical x ray beam को anterior superior iliac spine तथा symphysis pubis के ऊपरी बॉर्डर को मिलाने वाली लाइन के बीच में सेंटर करते है |इमेज रिसेप्टर के ऊपरी किनारे को iliac crest के upper border से 5cm ऊपर रखते है ताकि divergent beam के कारण पूरी bony pelvis रेडियोग्राफ में शामिल हो जाये |
Image Characteristic
- Both hip इमेज में both trochanters तथा upper third femora इमेज में दिखाई देनी चाहिए |
- Pelvis view में both iliac crest, proximal femora साथ ही lesser trochanter image में सही से दिखाई देना चाहिए |
- इमेज में किसी प्रकार का रोटेशन नहीं है यह prove करने के लिए दोनों बोन के dimension समान होने चाहिए तथा दोनों obturator foramina समान शेप के होने चाहिए |
- Shenton's line सही से दिखाई देनी चाहिए | यह inferior aspect of femoral neck तथा superior pubic remi के inferior margin के बीच curve होता है | इस कर्व में किसी प्रकार की disruption femoral neck fracture को बताता है |
Exposure parameter
- kVp - 70 to 90
- Technique - 500ma
- Time - 0.15 sec
- Grid - yes
- Grid ratio - 10 : 1
- FFD - 100cm
- Focal spot - Large (0.2mm)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें