Compton effect में photon atom के free electron से interact करता है तथा उसे केवल अपनी एनर्जी का कुछ भाग ऑर्बिट से बाहर निकालने (Eb) तथा Kinetic Energy (Ek) के रूप में देता है | शेष energy के साथ incidnet photon { h𝒗 - (Eb + Ek)} एक दूसरी दिशा में चला जाता है तथा दूसरे एटम से interaction करता है |
यह Compton electron तथा Scattered photon दो प्रोडक्ट बनते है | Compton Effect पर परमाणु क्रमांक Z का कोई इफ़ेक्ट नहीं पड़ता है | अतः body में high तथा low atomic number maetrial की स्थिति में Compton effect एक समान होती है |
अतः Cobalt gamma rays तथा high energy X-rays (4MV to 20MV) की स्थिति में energy absorption मुख्यतया compton process से ही होता है | यह Supervoltage Radiation का Orthovoltage Radiation पर एक advantage होता है | जैसे जैसे एनर्जी बढ़ती जाती है, Compton effect के कारन energy absorption घटता चला जाता है, तथा यह 1/E के समानुपाती होता है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें