Follow us to get latest updates

PROPERTIES OF X RAY




xray properties 
(1 ) Xrays इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन(Electromagnetic Radiation) का एक भाग होती हैं, इनकी तरंगदेर्ध्य 0.1 A° से 100 A°(0.01nm -10nm) की परास में होती हैं | इनके संचरण(Propagation) के लिए माध्यम (Medium) की आवश्यकता नहीं होती हैं | द्रश्य प्रकाश की तरह इन किरणों में भी विधूत तथाचुम्बकीय सदिश एक दुसरे के लम्बवत 90° कोण पर कम्पन्न करते रहते हैं तथा ये कम्पन्न तरंग संचरण की दिशा के लम्बवत होती हैं |
electromagnetic wave have electric and magnetic componets perpendicular to each other and both also perpendicular to wave propagation
Vector of XRay


2) xrays के गमन के लिए किसी माध्यम की आवश्यकता नहीं होती हैं अर्थार्त ये नीरवत में भी गमन कर सकती हैं  जैसे-सूर्य से पृथ्वी तक आने वाला दृश्य प्रकाश विकिरण नीरवत से होकर पृथ्वी तक पहुचता हैं |
(3) ये इलेक्ट्रोमैग्नेटिक का एक भाग होने के कारण भी प्रकाश की गति के बराबर होती हैं |इनकी गति (speed) 300000 km/sec होती  हैं । 
(4) ये द्रश्य प्रकाश की तरह परावर्तन (Reflaction), अपवर्तन (Refraction) तथाविक्षेपण (Deflection) गुणधर्म नहीं दर्शाती हैं |
(5) इनमे पदार्थो (Solid, Liquid and Gas) को भेदने (Penetration) की क्षमता होती हैं | जो की Xray beam की Quality, Intensity तथा Wavelength पर निर्भर करती हैं |
(6) ये पदार्थो से प्रतिक्रिया (Interaction) करके उनका आयनन (Ionization) कर देती हैं अतः इसे आयनिक विकिरण भीकहते हैं, इस आयनन प्रिक्रिया से धन तथा ऋण आयन बनते हैं |
(7) ये द्रश्य प्रकाश की तरह व्यतिकरण (Interference),विवर्तन (Diffrection) तथा अपवर्तन (Refraction) दर्शाती हैं |
(8) कुछ पदार्थो ( e. g. CaWO4) से क्रिया करके ये प्रतिदीप्ति (Fluorescence) उत्पन्न करती हैं |
(9) XRay माध्यम से गुजरते समय क्षीणन (Attenuaion), अवशोषणई  (Absorption) तथा बिखराव (Scattering) दर्शाती हैं |
(10) पदार्थो में उष्मा (Heat) उत्पन्न करती हैं |
(11) कुछ पदार्थो से क्रिया कर उनका रंग परिवर्तीत कर देती हैं जैसे- Methylene Blue को Bleach करती  हैं । 
(12) Germicidal तथा Bactericidal होती हैं । 
(13) फोटोग्राफिक फिल्म पर ई Image बनाती हैं ।


Back to Main Menu




3 टिप्‍पणियां: