एक्सरे ट्यूब का बाहरी कांच का आवरण Pyrex Glass का बना होता हैं | इस निर्वातित (Evacuated ) एक्सरे ट्यूब में एनोड तथा कैथोड दो इलेक्ट्रोड होते हैं |
एक्स रे ट्यूब का वर्गीकरण ट्यूब में स्थित एनोड के आधार पर किया जाता हैं एनोड के विन्यास के आधार पर डायग्नोस्टिक एक्सरे ट्यूब दो प्रकार की होती हैं-
Stationary Anode Xray Tube
इस प्रकार की एक्सरे ट्यूब में एनोड जो की ऋणात्मक विभव पर होता हैं एक स्थिर तांबे (Copper ) का ब्लॉक होता हैं जिस पर टंगस्टन की प्लेट लगी होती हैं जो टारगेट का कम करती हैं | इस पर कैथोड से उत्सर्जित उच्च गति के इलेक्ट्रान आकर टकराते हैं जिससे एक्सरे किरणे पैदा होती हैं |Rotating Anode Xray
Tube- इस प्रकार की एक्सरे ट्यूब में एनोड टंगस्टन मिश्र धातु की वर्ताकार पट्टी का बना होता हैं जिसको एक्सरे प्रोडक्शन के समय उत्पन्न ऊष्मा से पिघलने से बचाने के लिए एक इंडक्शन मोटर (Induction Motor ) की सहायता से 3000 चक्कर प्रति मिनट की दर से घुमाया जाता हैं, जिससे इलेक्ट्रान की बोछार को हर समय टक्कर के लिए अलग स्थान मिलता हैं तथा उत्पन्न ऊष्मा एक छोटे से स्थान पर फलने के बजाये बहुत बड़े स्थान पर फेल जाती हैं जिससे एनोड के अत्यधिक ऊष्मा के कारण डैमेज होने की सम्भावना कम हो जाती हैं |
Plz explain x ray cassette
जवाब देंहटाएंok i will explain soon x ray cassette. If you have any questions regarding xray tube comment here
जवाब देंहटाएंWhat is anode launcher
जवाब देंहटाएं