Follow us to get latest updates

SCOPE IN RADIOGRAPHY




मेडिकल प्रोफेशन का दायरा सिर्फ डॉक्टर और नर्स तक ही सीमित नहीं है. इससे कई और लोग भी जुड़े हुए हैं जिनका अहम रोल है. उन्हीं में से एक है रेडियोग्राफर.
दरअसल, किसी भी बीमारी के सफल और सही इलाज के लिए पहले बीमारी की पहचान बेहद जरूरी है. बीमारी की पहचान के लिए कई बार मरीज के शरीर के अंदरूनी हिस्सों की जांच की जाती है, जिसे रेडियोग्राफी कहा जाता है |

रेडियोग्राफी को दो भागों में बांटा गया है: (1) डायग्नोस्टिक रेडियोग्राफी (2) थेराप्यूटिक रेडियोग्राफी. डायग्नोस्टिक रेडियोग्राफी में एक्सरे की सहायता से रोगो का निदान किया जाता हैं तथा रेडियोथेरेपी में विधुत चुंबकीय विकिरण की सहायता से कैंसर का इलाज किया जाता हैं |
SCOPE IN RADIOGRAPHY
MRI SCAN


रेडियोग्राफी के तहत एक्स-रे, फ्लोरोस्कॉपी, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग, एंजियोग्राफी और पोसोट्रॉन इमिशन टोमोग्राफी जैसे टेस्ट आते हैं.

रेडियोग्राफी में करियर की संभावनाएं
रेडियोग्राफी में करियर की अच्छी संभावनाएं हैं. रेडियोलॉजी का कोर्स करने के बाद आपको सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों, नर्सिंग होम, क्लीनिक, मिलिट्री सर्विस, शिक्षा संस्थानों और रिसर्च लैबोरेटरी में नौकरी मिल सकती है|
SCOPE IN RADIOGRAPHY


केवल भारत में ही नहीं, विदेशों में भी हेल्थ सेक्टर में विशेषज्ञ और ट्रेंड रेडियोलॉजिस्ट की काफी जरूरत महसूस की जा रही है. विदेशों में रेडियोलॉजी टेक्नीशियन की ज्यादा मांग है. अगर आप इससे संबंधित कोर्स करके विदेश जाते हैं तो भारत की तुलना में विदेशों में कई गुना ज्यादा कमा सकते हैं.

कहां से करें रेडियोग्राफी की पढ़ाई:
रोडियोग्राफी से संबंधित कोर्स करवाने वाले प्रमुख संस्थान इस प्रकार हैं:
(i) ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, नई दिल्ली
(ii) जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी, हमदर्द नगर, नई दिल्ली
(iii) जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल, रोहिणी, नई दिल्ली
(iv) यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस ऐंड जीटीबी हॉस्पिटल, दिलशाद गार्डन, नई दिल्ली
(v) बीआरडी मेडिकल, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
(vi) महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, झांसी, उत्तर प्रदेश
(vii) पटना मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल, पटना, बिहार
(viii) दरभंगा मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल, दरभंगा, बिहार
(ix) मेडिकल कालेज, पटियाला, पंजाब
(x) बीजे मेडिकल कॉलेज, अहमदाबाद, गुजरात
(xi) क्रिश्चियन मेडिकल स्कूल, वैल्लूर, तमिलनाडु
(xii) संजीविनी इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल कोर्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस 2, चंडीगढ़
(xiii) मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल, कोलकाता, - अपोलो इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटल ऐंड अलॉइड साइंस, रत्नानगर, चेन्नई, तमिलनाडु
(xiv) गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, पटियाला, पंजाब
(xv) टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, परेल, मुंबई.
(xvi) राजस्थान पैरामेडिकल कौंसिल जयपुर



Back to Main Menu




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें