Follow us to get latest updates

THERMOLUMINESCENT DOSIMETER | TLD





 

TLD को Personnel Monitoring Device के रूप में उपयोग में लिया  हैं | यह किसी इंडिविजुअल का X, 𝜷, 𝛄 रेडिएशन डोज़ मापन करता हैं | क्योकि यह Extreme Cliamatic Condition में भी इसके डाटा फेड नहीं होते हैं अतः इसके रिजल्ट विश्वसनीय होते हैं |
TLD CARDS
TLD CARDS

साधारणतया TLD Badge में एक प्लास्टिक कैसेट होती हैं जिसमे निकल कोटेड एल्युमीनियम कार्ड रखा होता हैं | इस कार्ड पर तीन CaSO4:Dy-Teflon की 0.8 mm मोटी व 13.2 mm व्यास की डिस्क लगी होती हैं | ये डिस्क कार्ड पर तीन 12mm व्यास के वृताकार छेद पर मैकेनिकली क्लिप की हुई होती हैं | Al कार्ड का डायमेंशन 52.5 mm X29.9 mm X 1 mm होता हैं | कार्ड के ऊपरी सिरे पर एक V आकार का कट लगा होता हैं ताकि ये कार्ड कैसेट में सदा एक निश्चित ओरिएंटेशन में रहे | कार्ड के पेपर रेपर में बंद रहता हैं, जिस पर यूजर के पर्सनेल डाटा तथा उसे उपयोग करने का पीरियड लिखा होता हैं | रेपर की थिकनेस 12mg/cm2 होती हैं जो स्किन सरफेस के निचे 10mm डेप्थ को बताता हैं | TLD डिस्क को गलत तरीके से उपयोग के दौरान नुकसान से बचने के लिए इसे रेपर के साथ एक पतली पॉलिथीन पाउच में सील  कर दिया जाता हैं | पाउच कार्ड को ओपन रेडियोएक्टिव सोर्स के साथ काम करते समय रेडियोएक्टिव कंटैमिनेशन से बचाता हैं |
TLD कैसेट हाई इम्पैक्ट प्लास्टिक की बानी होती हैं | इस पर तीन फ़िल्टर बने होते हैं जो प्रत्येक डिस्क सामने लगे होते हैं | जिनके नाम क्रमशः Cu+Al Filter, Perspex Filter तथा Open Filter होते हैं | ये फ़िल्टर कैसेट में आगे व पीछे कार्ड के दोनों और लगे होते हैं |  Cu+Al फ़िल्टर में 1mm Al तथा 0.9 Cu  होता हैं | Cu फ़िल्टर TLD डिस्क की और तथा Al फ़िल्टर रेडिएशन सोर्स की ओर  हैं | दूसरी डिस्क 1.5mm मोटे प्लास्टिक फ़िल्टर के बीच सैंडविच की हुई होती हैं | इसकी डेंसिटी 180mg/cm2 होती हैं | तीसरी डिस्क दो वृताकार ओपन विंडो के बीच लगी होती हैं | कैसेट पर एक क्लिप लगा होता हैं जो इसे यूजर के क्लोथ्स से अटैच करता हैं |

मैटेलिक फ़िल्टर एक्सरे तथा गामा रे  के मापन के लिए होता हैं | Perspex बीटा रेडिएशन के मापन के लिए होता हैं | जब TLD डिस्क  एक्सपोज़ होती हैं तो क्रिस्टल लैटिस के इलेक्ट्रान उत्तेजित होकर valance band से conduction band में चले जाते हैं | जहा वे conduction band के निचे ट्रैप हो जाते हैं | ट्रैप हुए इलेक्ट्रान की संख्या आपतित एक्सरे फोटोन की संख्या के समानुपाती होती हैं | इस तरह ये इलेक्ट्रान क्रिस्टल लैटिस में अवशोषित ऊर्जा स्टोर कर लेते हैं | 

TLD Reader

रेडिएशन एक्सपोज़र के बाद डोज़ का मापन TLD Reader सहायता से किया जाता हैं | रीडर मैं हीटर, फोटोमल्टीप्लायर ट्यूब (PMT), एम्पलीफायर तथा एक रिकॉर्डर लगा होता हैं | TLD डिस्क को हीटर कप में रखा जाता हैं जहा इसे reproducible heating cycle से गर्म किया जाता हैं | गर्म करने पर इलेक्ट्रान अपनी ग्राउंड स्टेट पर वापस आते है तथा स्टोर्ड एक्सेस एनर्जी को लाइट के रूप में उत्सर्जित करते हैं | यह उत्सर्जित लाइट PMT के द्वारा डिटेक्ट कर ली जाती हैं जो इसे एक इलेक्ट्रिकल करंट (सिग्नल) में कन्वर्ट कर देता हैं | इन PMT सिग्नल को एम्पलीफाई कर लिया जाता हैं तथा एक रिकॉर्डर के द्वारा माप लिया जाता हैं | रीडर को mR या mSv के रूप में कैलिब्रेट किया जाता हैं ताकि डायरेक्ट डोज़ मापा का सके | TLD डिस्क को बार बार उपयोग में लिया जा सकता हैं | इन्हे सैद्धांतिक रूप से 300 बार यूज़ में लिया जा सकता हैं | TLD Badge डोज़ मापन की 0.1 mSv से 100Sv तक वाइड रेंज मापन कर सकते हैं तथा इनकी एक्यूरेसी +/- 10% होती हैं | 
LiF भी TLD फॉस्फर के रूप में उपयोग में लिया जाता हैं, इसकी रेंज  10 mSv से 1000mSv तक होती हैं तथा एक्यूरेसी +/- 2% होती हैं | TLD बैज साधारणतया चेस्ट लेवल पर लीड एप्रन के भीतर लगाए जाते है | फ्लुरोस्कोपी के दौरान इसे कॉलर लेवल पर लेड एप्रन के भीतर पहना जाता हैं ताकि थाइरोइड व आई लेंस के डोज़ को मेजर(Measure) किया सके | प्रेग्नेंट रेडिएशन वर्कर को वैस्ट लेवल पर पहनने के लिए एक सेकंड TLD बैज दिया जाता हैं | यह लेड एप्रन के भीतर लगाया जाता हैं ताकि फीटल डोज़ को मेजर किया सके | न्यूक्लिअर मेडिसिन, ब्रैकीथेरेपी तथा इंटरवेंशनल रेडियोलोजी में एक एडिशनल रिस्ट बैज उपयोग में लाया जाता हैं |


1 टिप्पणी: