इस प्रोजेक्शन में दोनों साइड के pars interarticularis तथा apophyseal joints को देखा जाता है | इसके लिए एक DDR system युक्त एक्सरे टेबल या 30 X 40 cm की CR cassette काम में ली जाती है |
Position of patient and image receptor
पेशेंट को bucky table पर supine position में सुलाते है | अब इस स्थिति से पेशेंट के median segittal plane को प्रभावित साइड में 45° में रोटेट करते है | पेशेंट के आर्म्स को ऊपर उठा के सर के पास पिलो पर देते है |
पेशेंट के Hip तथा knees को flex कर देते है तथा ट्रंक के स्टेबिलिटी के लिए पिलो लगा देते है |
इमेज रिसेप्टर की सेंटरिंग lower costal margin पर करते है |
Direction and location of x ray beam
Collimated horizontal एक्सरे बीम को mid-clavicular line पर lower costal margin level पर सेंटर करते है |
Image characteristics
Obliquity की degree इस प्रकार होनी चाहिए की vertebrae के पोस्टीरियर एलिमेंट "Scottie dog" appearance दर्शाये |
Radiological considerations
Pars interarticularis vertebrae के पोस्टीरियर एलिमेंट होते है जो facets को सपोर्ट प्रदान करते है ये एक vertebral body को दूसरी पर एंटीरियर डायरेक्शन में स्लिप होने से रोकते है | इन pars में डिफेक्ट unilateral या bilateral हो सकता है तथा ये congenital या trauma के कारण हो सकता है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें