यधपि सभी ionizing radiation के लिए किसी medium में absorbed dose को per unit mass के द्वारा absorb की गई ऊर्जा जूल प्रति किलोग्राम (J/kg) में मापा जाता है । लेकिन अलग-अलग प्रकार के रेडिएशन के समान या equivalent dose के द्वारा उत्पन्न biologiacl effect एक समान नहीं होते है |
यह अलग-अलग रेडिएशन के द्वारा उत्पन्न होने वाले बायोलॉजिकल इफ़ेक्ट में अंतर रेडिएशन के कारण माध्यम में होने वाले specific ionization में अंतर के कारण होता है । अथार्थ अलग-अलग रेडिएशन के कारन माध्यम में specific ionization अलग-अलग होता है |
आयोनीज़िंग रेडिएशन के द्वारा उत्पन्न बायोलॉजिक इफ़ेक्ट का पता लगाने के लिए एक पृथक यूनिट sievert (Sv) define की गई |
1 Sievert = 1J/kg
यह biological effect उत्पन्न करने वाला dose, Equivalent dose कहलाता है । Sievert, dose measurement की यूनिट होती है। यह equivalent dose रेडियोथेरेपी के विषय में यह radiation protection के लिए महत्वपूर्ण होता है । इसकी conventional unit, rem होती है |
Equivalent dose तथा Absorbed dose में संबंध दर्शाने के लिए हाई ICRP ने एक radiation weighting factor (Wr) प्रतिपादित किया | यह बायोलॉजिकल डैमेज उत्पन्न करने वाले रेडिएशन के डोज की relative effectiveness को प्रदर्शित करता है |
Absorbed dose तथा radiation weighting factor के गुणनफल को Equivalent dose कहते हैं |
Dose equivalent (rem) = Wr X rad
यदि absorbed dose Gy में प्रदर्शित किया जाये तो equivalent dose sievert में प्रदर्शित किया जाता है |
Sv = Wr X Gy
Wr एक विमारहित या dimensionless राशि होती है तथा यह LET पर निर्भर करता है | X-ray तथा Gamma ray के लिए Wr का मान 1 होता है | Thermal neutron के लिए Wr का मान 5 होता है | Fast neutron तथा heavy particle (ɑ-particle) के लिए Wr का मान 20 होता है | High LET radiation ज्यादा biological damage उत्पन्न कर सकते है अतः उनका Wr अधिक होता है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें