Follow us to get latest updates

Equivalent Dose




     यधपि सभी ionizing radiation के लिए किसी medium में absorbed dose को per unit mass के द्वारा absorb की गई ऊर्जा जूल प्रति किलोग्राम (J/kg) में मापा जाता है । लेकिन अलग-अलग प्रकार के रेडिएशन के समान या equivalent dose के द्वारा उत्पन्न biologiacl effect एक समान नहीं होते है | 
image show alpha beta and gamma radiaiton

     यह अलग-अलग रेडिएशन के द्वारा उत्पन्न होने वाले बायोलॉजिकल इफ़ेक्ट में अंतर रेडिएशन  के कारण माध्यम में होने वाले specific ionization में अंतर के कारण होता है । अथार्थ अलग-अलग रेडिएशन के कारन माध्यम में specific ionization अलग-अलग होता है |

आयोनीज़िंग रेडिएशन के द्वारा उत्पन्न बायोलॉजिक इफ़ेक्ट का पता लगाने के लिए एक पृथक यूनिट sievert (Sv) define की गई |  
1 Sievert = 1J/kg
   यह biological effect उत्पन्न करने वाला dose, Equivalent dose कहलाता है । Sievert, dose measurement की यूनिट होती है।  यह equivalent dose रेडियोथेरेपी के विषय में यह radiation protection के लिए महत्वपूर्ण होता है । इसकी conventional unit, rem होती है | 

      Equivalent dose तथा Absorbed dose में संबंध दर्शाने के लिए हाई ICRP ने एक radiation weighting factor (Wr) प्रतिपादित किया | यह बायोलॉजिकल डैमेज उत्पन्न करने वाले रेडिएशन के डोज की relative effectiveness को प्रदर्शित करता है | 
Absorbed dose तथा radiation weighting factor के गुणनफल को Equivalent dose कहते हैं | 
Dose equivalent (rem) = Wr X rad
यदि absorbed dose Gy में प्रदर्शित किया जाये तो equivalent dose sievert में प्रदर्शित किया जाता है | 
Sv = Wr X Gy
     Wr एक विमारहित या dimensionless राशि होती है तथा यह LET पर निर्भर करता है | X-ray तथा Gamma ray के लिए Wr का मान 1 होता है | Thermal neutron के लिए Wr का मान 5 होता है | Fast neutron तथा heavy particle (ɑ-particle) के लिए Wr का मान 20 होता है | High LET radiation ज्यादा biological damage उत्पन्न कर सकते है अतः उनका Wr अधिक होता है | 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें