Image intensifier tube की performance, Image की illumination (चमक ) बढ़ने से बढ़ती है | यह output phosphor पर light photon के multiplication होने तथा image minification से होता है | Illumination का बढ़ना tube के brightness gain पर निर्भर करता है | अतः brightness gain तथा conversion factor term को इमेज इंटेंसिफायर ट्यूब के परफॉर्मेंस के आकलन के लिए काम में लिया जाता है |
Brightness gain
Brightness gain, output phosphor तथा input phosphor पर brightness का अनुपात होता है | यह दो कारको पर निर्भर करता है |
Brightness gain = Flux gain X Minification Gain
Flux Gain
Photocathode तथा anode के मध्य उच्च विभांतर के कारण electron anode की तरफ त्वरित होते हैं | जिससे output phosphor पर light intensity बढ़ती है | Output screen light photon तथा input screen x-ray photon के अनुपात को Flux Gain कहते हैं | इसका मान 50 के लगभग होता है |
Flux Gain = Number of Output Light Photon / Number of Input X-ray Photons
Minification Gain
Input phosphor image की तुलना में output phosphor image की size कम होने पर light Intensity बढ़ती है | इसे minification gain कहते है | यह input तथा output screen के size के अनुपात के वर्ग के बराबर होता है |
प्रश्न : यदि किसी II Tube के लिए d1 तथा d2 क्रमशः 300mm तथा 30mm तथा II Tube का Flux gain 50 हो तो Brightness gainहोगा |
उत्तर :
Flux Gain = 50
Minification gain = (d1/d2)2
= (300/30)2
= 100
Brightness Gain = Flux gain X Minification gain
= 50 X 100
= 5000
Brightness gain एक मापने योग्य quantity नहीं होती है | अतः किसी II Tube की performance को ज्ञात करने के लिए conversion factor term काम में ली जाती है |
Conversion Factor
यह output phosphor की brightness (luminance, CD/m2) तथा input x-ray exposure rate (𝛍Gy/sec) का अनुपात होता है | इसकी वैल्यू brightenss gain के 1% के बराबर होती है | इसकी typical range 50-300 (CD/m2)/(𝛍Gy/sec)होती है, तथा इसकी संगत brightness gain range 5000-30000 होती है | किसी II tube की जितनी अधिक अधिक brightness gain तथा conversion factor होता है, उसकी उतनी अधिक efficiency होती है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें