Digital Image Characteristics - 2
Spatial Frequency and Spatial Resolution
किसी imaging system की small oblects को resolve (विभेद) करने की क्षमता के अध्ययन के लिए spatial frequency तथा इसका spatial resolution के साथ सम्बन्ध को समझना आयश्यक है |
Digital Imaging में spatial resolution मुख्यतया pixel की size से सम्बंधित होती है | Anatomic detail छोटे तथा बड़े object से बनी होती है | रेडियोग्राफिक इमेज इन detail को white and black brightness level में अंतर के रूप में बताती है |
Small object की higher spatial frequency तथा large object की lower spatial frequency होती है | Small object (higher spatial frequency) की imaging, large object (lower spatial frequency) से ज्यादा कठिन होती है |
Spatial Frequency को line pair per millimeter (lp/mm) में मापा जाता है | इसे रिकॉर्ड करने के लिए एक डिवाइस काम में ली जाती है जिसे resolution test pattern कहते है |
कोई imaging system जो ज्यादा lp/mm (higher spatial frequency) को resolve कर सकता है की ज्यादा spatial resolution होती है |
किसी imaging system की किसी विशेष spatial frequency को विभेद करने की क्षमता इसकी pixel size से प्रभावित होती है |
Image source- Radiographic imaging and Exposure
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें