Modulation Transfer Function (MTF)
Body tissue को पार करने वाले रेडिएशन की इंटेंसिटी में अंतर होने कारण radiographic image brightness level (Grayscale) की एक रेंज प्रदर्शित है | कोई भी anatomic detail तब सबसे अच्छी प्रदर्शित होती है जब object के ब्राइटनेस लेवल तथा उसके पास के टिश्यू के ब्राइटनेस लेवल में अंतर (high contrast) हो |
![]() |
बड़ी साइज के ऑब्जेक्ट (Low spatial frequency object) को ज्यादा आसानी से देखा जा सकता है | जैसे जैसे ऑब्जेक्ट की साइज कम होती जाती है इसकी spatial frequency बढ़ती जाती है अतः इसे देखा जाना ज्यादा कठिन होता जाता है |
Modulation transfer function (MTF) किसी imaging system की किन्ही अलग अलग साइज के anatomic object के contrast को प्रदर्शित करने की क्षमता होती है |
इसकी मान 0 (no diffrence in brightness level) तथा 1.0 (maximum diffrence in brightness level) के मध्य होता है |
MTF = (Maximum intensity-Minimum intensity) / (Maximum intensity + Minimum intensity)
MTF=1
यहाँ maximum तथा minimum brightness में अंतर अधिकतम (100% diffrence ) होता है | Larger object (low spatial frequency) के साथ MTF = 1 आसानी से प्राप्त किया जा सकता है |
MTF= 0
spatial frequency) को प्रदर्शित किया जाना कठिन होता है |
अतः अधिकांश digital imaging system की MTF value 1.0 से कम होती है |
Image source- Radiographic imaging and Exposure
Harrah's Cherokee Casino Resort Opens Casino in Cherokee, NC
जवाब देंहटाएंAn Eastern Band 강원도 출장마사지 of Cherokee 익산 출장마사지 casino and hotel is about to open its 서울특별 출장마사지 first 하남 출장안마 gaming facility at the 부산광역 출장샵 Harrah's Cherokee Valley River.