Digital Radiography - 3
Direct Detection DR System
Direct Detection Flat Panel System में X-ray photoconductor material जैसे की amorphous selenium (a-Se) का उपयोग होता है, जो की x-rays को सीधे ही electron में बदल देता है |
Direct Detection Flat Panel System |
Direct Detection Flat Panel System में indirect detection की तरह कोई भी scintillation material काम में नहीं लिया जाता है, जो की xrays को लाइट में परिवर्तित करता है | इसमें क्योंकि selenium amorphous form में उपयोग में लिया जाता है इसलिए vapor deposit के द्वारा इसकी बड़ी प्लेट आसानी से बनायीं जा सकती है, जो की cost effective तथा reproducible technology है |
DR Imaging System |
Selenium का atomic number (Z=34) थोड़ा सामान्य से कम होता है अतः इसकी thickness सापेक्ष रूप से थोड़ी ज्यादा ( लगभग 1mm) रखी जाती है | इसकी x-ray detection property अच्छी होती है तथा इसकी spatial resolution भी अधिक होती है |
Selenium एक photoconductor होता है x-ray से एक्सपोज़ किया जाता है तो इसकी electrical conductivity परिवर्तित हो जाती है | यह altered electrical conductivity, x-ray intensity के समानुपाती होता है | Selenium layer की दोनों सतहों के मध्य एक electrical field लगाया जाता है, जिससे produce electrons का thin film transistor (TFT) की तरफ जाते समय lateral deffusion कम होता है |
जब इस डिटेक्टर को एक्सरे द्वारा एक्सपोज़ किया जाता है तो selenium layer में electron emit होते है, जो की आरोपित वोल्टेज के कुछ भाग को डिस्चार्ज कर देते है | यह वोल्टेज का डिस्चार्ज, रेडिएशन इंटेंसिटी के समानुपाती होता है, जिससे के letent charge image बनती है | यह चार्ज कैपेसिटर में संग्रहित कर लिया जाता है, तथा इस चार्ज पैटर्न को scan control line के द्वारा indirect detection system की तरह readout किया जाता है | अन्त में signal को image analysis के लिए digitized किया जाता है |
Selenium, humidity तथा temperature में परिवर्तन के प्रति अत्यधिक संवेदनशील (susceptible) होता है, अतः इसे environment से प्रोटेक्शन की आवश्यकता होती है |
Source- Radiographic imaging and Exposure
source : Basic radiological physics Kappusamy Thayalan
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें