Follow us to get latest updates

Digital Imaging - 7 DR : Indirect Detection DR System




Digital Radiography - 2

Indirect Detection DR System

Indirct Detection Flat Pannel System में एक scintillation phosphor, amorphous silicon photo diode (a-Si) तथा flat TFT arrays होते है | इसमें CsI:Tl या Gd2O2S:Tb scintillation crystal काम में लिए जाते है |  ये scintillation crystal incident x-ray photon को light photon में परिवर्तित कर देते है |  इसका कार्य कैसेट में intensifying screen के समान  होता है | 

Phosphor Material
इसमें साधारणतया दो प्रकार के phosphor material काम में लिए जाते है |  
  • Terbium-dopped Gadolium Oxisulfide (Gd2O2S:Tb)
  • Thalium-dopped Cesium iodode (CsI:Tl)
Gd2O2S:Tb unstructured crystal produce करता है | यह phosphor screen-film technology से लिया गया है  |  इस system में scatter के द्वारा light का loss होता है जो की light photon के lateral spread के द्वारा होता है | जिससे लाइट फोटोन पास के pixel से क्रिया करता है | अतः इमेज की spatial resolution कम हो जाती है | 
CsI:Tl image intensifier technology के द्वारा लिया गया है | इसमें 5-10 µm चौड़ी तथा 600 µm लम्बी भिन्न भिन्न monoclinic needles होती है |  ये phosphor crystal hygroscopic (आद्रता ग्राही ) होते है तथा जल्दी degrade हो जाते है |  अतः इन्हे पूरी तरह से seal किया जाता है | इन crystal needles के कारण light forward direction ( सीधी दिशा ) में जाता है जिससे लाइट फोटोन का lateral spread कम होता है | इसमें फॉस्फर की मोटाई अधिक ली जा सकती है जिससे phosphor से x-ray photon का interaction अधिक होता है तथा quantum effeciency अधिक प्राप्त होती है | 
Detector का base glass substrate का बना होता है, जिसपर light sensitive a-Si, capacitor तथा TFT pixel के form में लगा होता है | इसके सबसे ऊपर का भाग scintillation phosphor होता है | 
Flat Pannel Array for dr system
Flat Pannel Array


a-Si तरल अवस्था में होता है जिसे paint के रूप में glass substrate पर फैला दिया जाता है | इस पूरी assembley को एक प्रोटेक्टिव आवरण के अंदर रखा जाता है जिसके बाहर cable connection के सॉकेट भी लगे होते है | 
Indirect Conversion DR System
Indirect Conversion DR System


TFT में तीन connection लगे होते है | 
  • Gate
  • Source
  • Drain
इसमें source एक capacotoe होता है |  Drain readout line (Vertical line) से जुड़ा होता है तथा Gate horizontal (rows) से जुड़ा होता है | TFT साधारणतया एक electronic switch होता है जिसे ON या OFF किया जा सकता है | जब gate के सिरों पर negative voltage लगाया जाता है तो TFT switch OFF अवस्था में होता है |  तथा अगर positive voltage apply किया  जाता है तो ON अवस्था में होता है | 
TFT Readout process
TFT Readout process


      सर्वप्रथम प्रत्येक detector element के capacitor जो charge को स्टोर करता को earthed कर दिया जाता है, जिससे की residual charge भूमि में चला जाता है |अब इसे X-rays से एक्सपोज़ किया जाता है तो scintillation crystal visible light उत्सर्जित करता है | ये द्रश्य प्रकाश photo-diode (a-Si) को एक्सपोज़ करता है | जिससे फोटो डायोड से इलेक्ट्रान निकलते है | जिससे प्रत्येक डिटेक्टर एलिमेंट में चार्ज बनता है | इस चार्ज को कैपेसिटर में स्टोर कर लिया जाता है | बाद में प्रत्येक डिटेक्टर एलिमेंट में चार्ज को readout किया जाता है | 
Flat-panel digital detector fixed in a modified x-ray table
Flat-panel digital detector fixed in a modified x-ray table  


        X-ray  exposure के दौरान gate पर negative voltage appply करके सभी transistor को OFF position में रखा जाता है | प्रत्येक detector element में उत्पन्न charge capacitor में store हो जाता है |  Readout process के दौरान gate पर positive voltage इस प्रकार आरोपित किया जाता है की एक बार में एक row gate ON condition में हो | यह स्विच S1, S2 से होते हुए vertical wire c1,c2 के द्वारा digitizer से जुड़े होते है | Multiplexer sequence के रूप में एक बार में एक column select करता है | प्राप्त चार्ज को amplify किया जाता है तथा digitizer को स्थानांतरित कर दिया जाता है | 
Analog to Digital Converter for Indirect Conversion
Analog to Digital Converter for Indirect Conversion


        अतः प्रत्येक detector element में gate, row को सेलेक्ट करता है तथा multiplexer कॉलम को सेलेक्ट करता है | इस प्रकार प्रत्येक डिटेक्टर एलिमेंट में चार्ज को readout कर लिया जाता है तथा सिगनल को डिजिटाइज़ करके इमेज एनालिसिस के लिए स्टोर किया जाता है | 

Source- Radiographic imaging and Exposure

source : Basic radiological physics Kappusamy Thayalan



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें