Follow us to get latest updates

HYSTEROSALPINGOGRAPHY | HSG

HSG फैलोपियन ट्यूब और गर्भाशय की एक विशेष प्रकार की एक्स-रे प्रोसीजर होता  है। यह प्रोसीजर लगभग 45 मिनट का होता है |

Indication

  • Infertility- Infertility इस प्रोसीजर का मुख्य कारण होता है | 
  • Recurrent miscarriages- बार बार होने वाला गर्भपात | 
  • Following tubal surgery- फेलोपियन ट्यूब की सर्जरी के बाद ट्यूब ओपनिंग को चेक करने के लिए | 
  • Assessment of the integrity of a caesarean uterine scar- सिजेरियन स्कार को चेक करने को | 
HYSTEROSALPINGOGRAPHY | HSG

Contraindications

  • Pregnancy- Ten Day's Rule का पालन किया जाता है | 
  • पेशेंट के vulva या cervix के इंस्पेक्शन के दौरान अगर कोई  पीपदार (purulent) डिस्चार्ज दिखे या पिछले 6 महीनो से पेशेंट को PID हो तो यह प्रोसीजर नहीं किया जाता है | 
  • अगर पेशेंट आयोडीनटेड कंट्रास्ट मीडिया के प्रति सेंसिटिव हो तो भी यह प्रोसीजर नहीं किया जाता है | 

Equipment

  • Fluoroscopy unit with spot film device.
  • Vaginal speculum
HYSTEROSALPINGOGRAPHY | HSG
Vaginal Speculum

  • Vulsellum forceps
HYSTEROSALPINGOGRAPHY | HSG
Vulsellum Forceps

  • Uterine cannula, Leech-Wilkinson cannula, Olive of 8-F paediatric Foley catheter.
HYSTEROSALPINGOGRAPHY | HSG
Foley catheter


Patient preparation

  •  पेशेंट को अपॉइंटमेंट तथा एग्जामिनेशन के दौरान सेक्सुअल इंटरकोर्स से दूर रहना चाहिये | या उसे को विश्वशनीय कंट्रासेप्टिव मेथड का उपयोग करना चाहिए | 
  • अगर किसी महिला के मेंस्ट्रुअल साइकिल नियमित है तो अर्थात 28 दिन का है तो उसे प्रोसीजर के लिए 4th से 10th दिन तक अपॉइंटमेंट दिया जा सकता है | 

Preliminary Film

  • पेल्विक कैविटी का कोलीमेटेड व्यू लिया जा सकता है | 

Technique

  •  पेशेंट को एग्जामिनेशन टेबल पर सुपाइन सुलाते है |  पेशेंट के घुटनो को मोड़ (flex) देते है तथा लेग्स को दूर (abducted) कर देते है, तथा हील्स को एक दूसरे के पास रखते है | 
  • एसेप्टिक तकनीक का उपयोग करते हुए ऑपरेटर वेजाइना में स्पेकुलम डालता है तथा वेजाइना व सर्विक्स को chlorhexidine से क्लीन क्लीन किया जाता है | 
  • सर्विक्स के एंटीरियर लिप को vulsellum forceps से पकड़ कर कैनुला को अंदर डाला जाता है | 
  • कैथेटर में सिरिंज की सहायता से कंट्रास्ट मीडिया अंदर डाला जाता है |  ये ध्यान रखा जाता है की सिरिंज तथा कैनुला में एयर बबल न रह जाये | 

Films

जैसे ही फेलोपियन ट्यूब में कंट्रास्ट मीडिया भरना शुरू होता है अंडरकाउच एक्सरे ट्यूब से इमेज लेते है |  कम से कम 4 स्पॉट फिल्म ली जाती है |
  • Early filling phase
  • Uterus fully distended
  • Tubal filling phase-
  • Peritoneal spillage दिखाई देते ही अगली फिल्म लेते है  |

Aftercare

यह सुनिश्चित किया जाता है की पेशेंट डिस्चार्ज से पहले एकदम आरामदायक अवस्था में हो तथा ज्यादा ब्लीडिंग न हो रही हो |
पेशेंट को यह सलाह दी जाती ह की उसे अगले 2 -3 दिन तक वेजाइना से ब्लीडिंग हो सकती है जो 2 वीक तक रह सकती है |







HOME




1 टिप्पणी: