Follow us to get latest updates

MAMMOGRAPHY

              Mammogram  ब्रेस्ट की एक्स रे इमेज होती है | Breat की एक्सरे मशीन की सहायता से इमेज लेना breat mammography कहलाता है तथा इस ब्रैस्ट एक्सरे को mammogram कहते है | डॉक्टर कैंसर के early sign देखने के लिए मैमोग्राम का उपयोग करते हैं | रेगुलर मैमोग्राम एक बेस्ट टेस्ट है जिससे डॉक्टर कैंसर को शुरुवाती चरणों में ही पहचान सकते हैं | यह मैमोग्राम एक स्पेशल एक्स रे मशीन से लिया जाता है जिसे mammographic equipment कहते है | टेक्नोलॉजिस्ट ब्रेस्ट को एक radiolucent plate के ऊपर रखता है तथा एक दूसरी प्लेट इसे दवाया जाता है जिससे  ब्रैस्ट टिश्यू फ्लैट हो जाते हैं | और इसी अवस्था में एक्सरे इमेज  लिया जाता है | इसी तरह ब्रेस्ट के साइड व्यूज लिए जाते हैं | दूसरे ब्रेस्ट को भी इसी तरह इमेज किया जाता है |

Recent Advances in Mammography

technologist perform mammography on patient
Mammography एक specialized medical imaging technique है जिसमे low- dose x-ray का उपयोग करके ब्रैस्ट के अंदर देखा जा सकता है | यह एक non invasive medical test होता है | मैमोग्राफी में तीन नई एडवांसेज है जिनमे Digital mammography, Computer-aided detection तथा tomosynthesis है |


READ : Towen's Projection

Digital Mammography

इसे Full field digital mammography (FFDM) भी कहते है | इसमें इमेज रिसेप्टर के रूप में charge coupled devices (CCD), amorphous silicon-CsI तथा amorphous selenium काम में लिया जाता है | CCD एक इमेज रिसेप्टर होता है जिसे personal video camcorders में भी काम में लिया जाता है | इसमें  पेशेंट से आने वाली एक्सरे बीम इंटेन्सीफायिंग स्क्रीन से क्रिया करके एक इमेज बनाती है | इस इमेज को fiberoptic system या lesn system द्वारा कैच किया जाता है तथा CCD तक पहुंचाया जाता है | इसमें इलेक्ट्रान सिग्नल पिक्सेल के रूप में बनते है |
image showing digital mammogram

CCD की साइज बहुत ही छोटी होती है अतः बहुत  सारी CCD को कपल किया जाता है ताकि पुरे ब्रैस्ट की इमेज ली जा सके | 
डायरेक्ट और इन डायरेक्ट एक्सरे कैप्चर के लिए amorphous selenium या thin film transistors में fabricated silicon को भी काम में लिया जाता है | 

Computer-aided detection (CAD) 

mammogram of breast tomosynthesis

Mammography के द्वारा कैंसर का early stage में ही डायग्नोसिस किया जा सकता है | रेडियोलाजिस्ट के द्वारा फिर भी 10 - 30% malignant cases का misdiagnose हो जाता है तथा surgical biopsy के लिए भेजे गए सैंपल में से 10 -20% ही वास्तविक malignant case होते है | CAD में बहुत अधिक संख्या में डिजिटाइज्ड इमेज का डेटाबेस होता है | इसमें content based image retrival system होता है जो रेडियोलाजिस्ट को कैंसर डायग्नोसिस में एक visual aid देता है जो कॉन्फिडेंस बढ़ाने में मददगार होता है | यह डेटाबेस में उपस्थित इमेज के साथ सस्पेक्टेड इमेज एरिया की तुलना पर आधारित होता है |

 Breast tomosynthesis 

breast tomosynthesis

इसे three-dimensional (3-D) mammography या digital breast tomosynthesis भी कहते है |  यह एक एडवांस तकनीक है जिसमे ब्रैस्ट की अलग अलग एंगल से बहुत सारी इमेज ली जाती है तथा उन्हें एक three dimensional image में reconstruct किया जाता है | इस तरह यह computed tomography (CT) imaging के समान है | 

1 टिप्पणी: