Follow us to get latest updates

MRI PRINCIPLE



MRI एक रेडियोलोजी तकनीक है जिसमे मैग्नेटिज्, रेडियोवेव्स तथा कंप्यूटर की सहायता से बॉडी स्ट्रक्चर की इमेज बनायीं जाती हैं | MRI, NMR(Nuclear magnetic resonance) के सिद्धांत पर आधारित है | सबसे पहला मानव का MRI SCAN 1977 में किया गया था | उस समय एक MRI इमेज 5 घंटे में आती थी |

MRI PRINCIPLE
MRI MACHINE

RAYMOND VAHAN DAMADIAN को FATHER OF MRI कहा जाता है उन्होंने सबसे पहले 1972 में  मैलिग्नेंट टिश्यू के डिटेक्शन के लिए एक large NMR scanner का विचार पेशेंट करवाया | Paul Lauterbur तथा Peter Mansfield ने 1973 में MRI मशीन का आविष्कार किया |

PRINCIPLE OF MRI

कुछ एटॉमिक न्यूक्लाई में मैग्नेटिक प्रॉपर्टीज होती हैं | यह एटॉमिक प्रॉपर्टीज उन एटम के न्यूक्लाई के अपनी एक्सिस पर रोटेशन तथा साथ में उनकी एक्सिस के भी प्रेसेशनल (precessional) रोटेशन के कारण आती है | MRI इन एटम्स की इन्ही मैग्नेटिक प्रॉपर्टीज का उपयोग करती है | ह्यड्रोजन एटम में केवल एक प्रोटोन होता है |
यह एटम पानी में पाया जाता है | इसलिए यह अपनी बॉडी में भी प्रचुरता से पाया जाता है क्यों अपनी बॉडी में 70% पानी होता हैं |
MRI PRINCIPLE
RANDOM MOVEMENT OF ATOM
ये हाइड्रोजन एटम अपनी एक्सिस के चारो ओर spin मूवमेंट करते रहते है | यह मूवमेंट यादृच्छिक (random) होता है | किसी बाहरी स्ट्रांग मैग्नेटिक फील्ड के उपयोग से इन हाइड्रोजन न्यूक्लाई को कुछ मात्र में एक दिशा में अलाइन किया जा सकता है | इन अलाइन हुए न्यूक्लाई पर जब रेडियो वेव्स डाली जाती है तो ये साम्यावस्था में लौटते समय प्रेसेशनल (precessional) रोटेशन करने लगते है |
PRECESSIONAL MOVEMENT OF ATOM IN EXTERNAL FIELD
PRECESSIONAL MOVEMENT OF ATOM

तथा साथ ही एक रेडियो सिगनल उत्सर्जित करते है | इस रेडियो सिग्नल को ऐन्टेना कॉइल्स के द्वारा डिटेक्ट कर लिया जाता है | इस सिग्नल के द्वारा कंप्यूटर प्रोसेस से सॉफ्ट टिश्यू की एक हाई डिटेल्ड इमेज प्राप्त कर ली जाती है |

3 टिप्‍पणियां: